Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर की ख़तरनाक गेंदबाजी के आगे बंगाल ने घुटने टेके,जानिए कैसे टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दावा

Ranji Trophy 2024: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रणजी ट्रॉफी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.उन्होंने बंगाल के खिलाफ पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट चटका दिए.

Bhubaneswar Kumar Ranji Trophy 2024:टीम इंडिया के भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी समय से दूर हैं.भारत के लिए आखिरी मैच उन्होंने 2022 में खेला था तब से वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए थे. लेकिन अब उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है.फिलहाल वो रणजी ट्रॉफी 2023-24 में उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे हैं.बंगाल के खिलाफ़ पारी की शुरुआत में ही उन्होंने तीन विकेट चटका दिये.उसके बाद चौथा विकेट उन्होने कप्तान मनोज तिवारी के रुप में लिया.

वास्तव में उत्तर प्रदेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए पहली ही पारी में 60 रन बनाकर all out हो गई. जवाबी बल्लेबाजी मे बंगाल के सौरभ पॉल और श्रेयांस घोष ओपनिंग करने आए.31 गेंदों मे 13 रन बनाने के उन्होंने सौरभ को आउट कर दिया. इस ओवर की आखिरी बॉल मे भुवनेश्वर ने एक और विकेट लिया. इस बार उन्होंने संदीप कुमार को पवेलियन से बाहर का रास्ता दिखाया.तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए संदीप जीरो पर आउट होकर वापस चले गये.तीसरे विकेट के रूप मे भुवनेश्वर ने अनुस्तूप मजुमदार का विकेट लिया.भुवनेश्वर रुके नहीं बल्कि उन्होने बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी को भी पैवेलियन का रास्ता दिखाया.मनोज 13 गेंदों मे 3 रण ही बना पाए थे.भुवनेश्वर ने 11 ओवरों मे 20 रन देकर चार विकेट लिए.उन्होने 3 मेडेन ओवर भी निकाले.इस दमदार प्रदर्शन से भूवि ने टीम मे वापसी का दावा ठोक दिया.

बताते चलें कि भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2018 मे खेला था.भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 मे खेला.

 

Leave a Comment