Ram Mandir Murti राम मंदिर मूर्ति : अविस्मरणीय है रामलाला का स्वरूप,जानिए राम जी की मूर्ति से जुड़े 10 खास रहस्य 

Ram Mandir Murti :राम मंदिर मूर्ति-अविस्मरणीय है रामलाला का स्वरूप,जानिए राम जी की मूर्ति से जुड़े 10 खास रहस्य 

चेहरे पर चमक और हाथों में धनुष बाण लिए हुए रामलाला का बाल स्वरूप सभी का मन मोह रहा है.बहुत ही अद्भुत तरीके से भगवान श्री राम की मूर्ति की कारीगरी की गई है. 

Ram Mandir Murti Image
Ram Mandir Murti Image

Ram Mandir Murti:प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप का फोटो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है.बाल स्वरूप में प्रभु श्री राम की मूर्ति गर्भगृह में में विराजमान हो चुकी है.प्राण प्रतिष्ठा के प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है.प्रभु का बाल स्वरूप अद्भुत और विचित्र जो सभी को मोहित कर रहा है चेहरे पर तेज और हाथों में धनुष बाण लिए हुए रामलाला सबके मन को मोहित कर रहे हैं. आईए जानते हैं राम जी की मूर्ति से जुड़े 10 खास रहस्य के बारे में

माथे पर तिलक मुख पर मुस्कानऔर हाथों में धनुष बाण लिए तो पधारे हैं प्रभु श्री राम

आखिर किस वजह से विशेष है रामलाला की मूर्ति-

(1) मूर्ति श्यामल रंग के श्याम शीला पत्थर से बनाई गई है.सिर्फ एक ही पत्थर से मूर्ति का निर्माण हुआ मतलब यह कि इसमें कई सारे पत्थर को नहीं जोड़ा गया है.

(2)प्रभु श्री राम की यह मूर्ति जलरोधी है मतलब की इस मूर्ति को जल से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो पाएगा.

(3)प्रभु श्री राम के मस्त के पास कई सारी चीजों को तराशा गया है जैसे सूरज,स्वास्तिक,चक्र,गदा,ओम.

(4)इस मूर्ति में भगवान विष्णु सहित उनके 10 अवतारों का भी दर्शन मिलेगा जैसे मत्स्य,कुर्म,वराह,नरसिंह,वामन, परशुराम,राम,कृष्ण, बुद्ध और कल्कि.

(5)यहां तक की रोली और चंदन लगाने से भी रामलाला की मूर्ति की चमक को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.

(6)इस मूर्ति के निचले सतह पर जहां एक तरफ हनुमान जी तो दूसरी तरफ गरुड़ भगवान के भी दर्शन मिलेंगे.

प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू,22 जनवरी को विराजेंगे प्रभु श्री राम तब भक्ति में डूबेगी पूरी दुनिया

(7)अरुण योगीराज जो की बहुत ही बेहतरीन मूर्तिकार हैं और वह कर्नाटक केmहैंउन्होंने ही प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप की मूर्ति बनाई है.

(8)इस मूर्ति की ऊंचाई 4.24 फिट है इस मूर्ति की चौड़ाई 3 फिट है और वजन करीब 200 किलोग्राम है.

(9)श्यामल रंग से बनी  रामलाला की इस मूर्ति की आयु हजारों वर्ष लंबी मानी जा रही है और इसका कारण यह है कि श्याम शीला पत्थर सालों तक खराब नहीं होता है.

(10)प्रभु श्री राम की इस मूर्ति में 5 वर्ष के बच्चे की अद्भुत झलक दिख रही है,बाएं हाथ में धनुष बाण और दाएं हाथ को आशीर्वाद देने की मुद्रा में दर्शाया गया है.

 

Leave a Comment