अयोध्या राम मंदिर सुबह कितने बजे खुलता है और शाम कितने बजे बंद होता है.
अयोध्या में रामलाला के मूर्ति का दर्शन हर कोई करना चाहता है ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि मंदिर सुबह में आखिर कितने बजे खुलता है और शाम में कितने बजे बंद होता है.
रामलाला के दर्शन का समय सुबह 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा.भक्तों की आस्था और भीड़ को देखते हुए इसकी समय सीमा बढ़ाई गई है.
रामलाला की मंगल आरती सुबह 4:30 बजे होती है उनकी श्रृंगार आरती सुबह 6:30 पर की जाती है.
श्रृंगार आरती खत्म हो जाने के बाद सुबह 7:00 से लेकर रात्रि के 10:00 बजे तक श्रद्धालुओं को रामलाला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है.
रामलाला की भोग आरती दोपहर 12:00 बजे होती है इस दौरान 15-15 मिनट के लिए परदा लगाया जाता है.
शाम 7:00 बजे रामलाला की संध्या आरती की जाती है तथा रात्रि में 9:00 बजे रामलाला को भोग लगाया जाता है.
रामलाला की शयन आरती रात्रि 10:00 बजे होती है उसके बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
इससे पहले राम मंदिर में दर्शन सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक होते थे तथा 11:30 से 2:00 तक मंदिर बंद रहता था.