West Bengal CM Mamta Banerjee suffers major injury after slipping at her house: TMC

West Bengal CM Mamta Banerjee suffers major injury after slipping at her house: TMC
पश्चिम बंगाल से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है खबर यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ललाट पर गंभीर चोट आई है। यह घटना तब हुई जब वह अपने निवास में थी और वह फिसल गई। इस घटना के बाद उनको सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां वर्तमान में उनका उपचार चल रहा था.
West Bengal CM Mamta Banerjee suffers major injury after slipping at her house: TMC
West Bengal CM Mamta Banerjee suffers major injury after slipping at her house: TMC
टीएमसी सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी अपने हरिश चटर्जी स्ट्रीट रेजिडेंस में अब वापस आ चुकी है.
जानकारी के मुताबिक वह अपने ड्राइंग रूम में टहल रहे थी तभी अचानक फिसल गई और गिर पड़ी और उनका सर ग्लास शोकेस से जा टकराया.और इस वजह से उनके ललाट पर गहरा कट का निशान पड़ गया और खून बहना शुरू हो गया.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी उस घटना के समय उस निवास में मौजूद थे।
कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के मेयर फरहाद हकीम ने कहा कि ममता बनर्जी को उनके घर पर ही चोट आए थे जिसके बाद उनको सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल हॉस्पिटल फॉरेन ले जाया गया था।
इस हादसे से पहले ममता बनर्जी गरियाहाट के एकडलिया एवरग्रीन क्लब में पूर्व मंत्री सूरत मुखर्जी की मूर्ति का उद्घाटन करने के लिए गई हुई थी।
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के जल्दी ठीक होने की कामना की है सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर।
इस साल यह दूसरी घटना है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हुईं हैं।
जैसा कि आपको याद होगा कि 24 जनवरी को पूर्वी वर्धमान के दौरे के दरमियां एक कार दुर्घटना टल जाने के बाद वह मामूली चोटों से बच गई.
पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी थी की ममता बनर्जी वर्धमान में एक प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कोलकाता वापस लौट रही थी.
यह घटना तब घटित हुई थी जब उनके काफिले का सामना एक ऐसे कार से हुई थी जो की 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आ रही थी.उन्होंने बताया कि बनर्जी के ड्राइवर ने ब्रेक तो लगाया लेकिन उनका सर डैशबोर्ड से जा टकराया जिससे सूजन आ गई और चोट लग गई थी.

Leave a Comment