Sanjay Leela Bhanshali को 30 टेक के बाद भी पसंद नहीं आया था शॉट रोने लगी थी शर्मिन सेगल
हीरामंडी की एक्ट्रेस शर्मिन सेगल ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक वाकया सुनाया था.उन्होंने बताया था कि कैसे एक दिन एक शॉट के दौरान संजय लिया भंसाली सेट पर आ गए थे और वह उनके शॉट को ओके नहीं कर रहे थे.
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज “हीरामंडी”: द डायमंड बाजार को दुनिया भर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.इस सीरीज में कई एक्ट्रेस है जबकि एक एक्ट्रेस जिनका नाम शर्मिन है उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है. जबकि शर्मिन ने इस बात को लेकर अभी तक अपनी कोई राय नहीं रखी है.
लेकिन शर्मिन ने अपने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे वह मामा संजय लीला भंसाली के सामने रोने लगी थी.तो आखिर यह पूरा मामला क्या है,आईए जानते हैं.
जब एक दिन अचानक संजय लीला भंसाली सेट पर आ गए
रेडियो सिटी इंडिया को साल 2019 में अपने दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म मलाल का एक किस्सा शेयर किया था.संजय लीला भंसाली इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे. शर्मिन ने बताया कि वह कभी सेट पर नहीं आते थे लेकिन उस दिन वह सेट पर आ गए और मुझे रोना आ गया.
शर्मिन नर्वस हो गई थी मामा भंसाली को देखकर
शर्मिन ने बताया कि उस दिन एक सॉन्ग की शूटिंग चल रही थी.अचानक अपने मामा संजय लीला भंसाली को देखकर शर्मन नर्वस हो गई.उन्होंने कहा कि नॉर्मली वह 15 टेक देती थी.हालांकि कहना तो नहीं चाहिए लेकिन उस दिन 25 टेक लगे तब जाकर कहीं फाइनल हुआ.
शर्मिन ने कहा कि पूरे दिन के लिए उन्होंने जो प्रिपेयर कर रखा था वह एक ही शॉट में चला गया.उसके बाद वह अंदर वैनिटी में चली गई.तब संजय लीला भंसाली अंदर गए और बोले कि उनको काफी मजा आ रहा है और वह एक और शॉट के लिए रुकने वाले हैं.
शर्मिन रोने लगी थी 30 टेक के बाद
इसके बाद शर्मिन ने कहा कि वह वैनिटी के बाद सेट पर चली गई और 30 टेक के बाद भी संजय लीला भंसाली ने उस शॉट को ओके नहीं किया.उन्होंने कहा कि मैं हताश हो गई थी. हालांकि इसके बावजूद भी भंसाली उन पर नहीं चिल्लाये और कुछ नहीं बोला,सिर्फ इतना कहा कि तुमको यह करना है.उन्होंने कहा कि वह नहीं कर पाई और 30 टेक के बाद रोने लगी