The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी शो लगने के बजाय अब म्यूजिकल कंसर्ट जैसा लगेगा अगला एपिसोड

The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी शो लगने के बजाय अब म्यूजिकल कंसर्ट जैसा लगेगा अगला एपिसोड

The Great Indian Kapil Show : कपिल शर्मा शो का यह सीजन खत्म होने वाला है.शो का सेकंड लास्ट एपिसोड दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाएगा.क्योंकि कॉमेडी के लिहाज से यह थोड़ा सा फीका पर गया है.
टीवी सीरियल द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आगामी एपिसोड में कॉमेडी कम लेकिन म्यूजिक ज्यादा होगा.
यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ था।कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के इस नए शो के कुल 11 एपिसोड अब तक प्रसारित किये जा चुके हैं।अब बस इसका 12 वा   एपिसोड आने वाला है।
अगर हम रिपोर्ट्स की बात करें तो इसका अपकमिंग एपिसोड में कॉमेडी तो कम होगी लेकिन यह शो किसी म्यूजिकल कंसर्ट जैसा ही लगेगा.
The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show
कॉमेडी काम और म्यूजिक शो ज्यादा
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में कुछ खास मेहमान शामिल होंगे जैसे कि रैपर बादशाह करण उजाला और डिवाइन. इस शो की शुरुआत कपिल शर्मा की एंट्री से होगी.
इसमें कपिल शर्मा अपने पिंकी वाले अवतार में एंट्री मारेंगे. शो का स्टार्ट प्वाइंट थोड़ा हंसाएगा.लेकिन फिर कुछ ही देर बाद कस्टम ऑफिसर के अवतार में कपिल शर्मा के जो जोक्स सुनने को मिलते हैं वह बेतुके लगने लगते हैं. सुनील ग्रोवर किकु शारदा और कृष्णा अभिषेक अपने किरदारों से थोड़ा सा हंसाएंगे लेकिन बावजूद इसके शो फिर से अपने फ्लैट मोड में चला जाएगा.
कपिल शर्मा का रैप लगेगा सरप्राइज पॉइंट जैसा
 शो मे कपिल शर्मा का रैप जहां दर्शकों को एक ओर सरप्राइज करेगा वहीं दूसरी ओर दर्शकों को शौक भी देगा कि सिंगिंग के अलावा कपिल शर्मा रैप भी कितना बढ़िया कर सकते हैं.
इस शो के बीच-बीच में अलग-अलग रैपर्स अपना हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे और कुल मिलाकर अगर बात की जाए तो यह एपिसोड किसी रैप शो जैसा ज्यादा लगने लगेगा.
यदि आप कॉमेडी की दृष्टि से यह शो देखने जा रहे हैं तो शायद आपको इस एपिसोड से निराशा महसूस होगी क्योंकि काफी हद तक यह शो कॉमेडी कम और म्यूजिक शो जैसा ज्यादा प्रतीत होगा.
किसके लिए यह एपिसोड होगा परफेक्ट
अगर ओवरऑल बात की जाए तो शो का सेकंड लास्ट एपिसोड दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाएगा. लेकिन क्या आने वाले टाइम में यह सारी चीजें बेहतर हो पाएंगी,क्या कपिल शर्मा अपने शो का पहला सीजन बढ़िया तरीके से खत्म कर पाएंगे.जिससे कि अगले सीजन के लिए दर्शकों का इंतजार बना रहे.
वैसे जिन्हे रैप पसंद है और इस शो में आ रहे मेहमानों के जो फैंस हैं उनके लिए यह एपिसोड खास होने वाला है. क्योंकि उन्हें अपने फेवरेट स्टार बादशाह डिवाइन और करण की बिल्कुल अलग स्टाइल इस शो में देखने को मिलेगी

Leave a Comment