Bigg Boss OTT : अरमान मलिक की दो शादियों पर फूटा देवोलीना का गुस्सा,बिग बॉस पर भी भड़क गई एक्ट्रेस

Bigg Boss OTT 3 Devoleena Bhattacharjee Lashes Out at Armaan Malik Two Wives Payal and Kritika

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू हो चुका है, इस बार बिग बॉस के घर में यूट्यूबर अरमान मलिक पहुंचे हुए हैं और वह भी अपनी दो पत्नियों के साथ.बिग बॉस के घर में अरमान मलिक का अपनी दो बीवियों के साथ होने के कारण देवोलीना भट्टाचार्य का गुस्सा फूट पड़ा है. तो चलिए जानते हैं क्या बोली बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्य.

Bigg Boss OTT:बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू हो चुका है.इस बार बिग बॉस के घर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से लेकर रैपर और जर्नलिस्ट सभी पहुंचे हुए हैं.यूट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस के घर में अपनी दो पत्नियों के साथ पहुंच चुके हैं.आपको बताते चलें कि अरमान मलिक अपनी दो बीवियां पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस के घर में आए हुए हैं.इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को लेकर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी देवोलीना भट्टाचार्य काफी नाराज नजर आ रही है.देवोलीना ने अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों को लेकर एक पोस्ट लिखा है और बात सिर्फ इतनी ही नहीं है,उन्होंने बिग बॉस पर के ऊपर भी सवाल उठाए हैं.

अरमान मलिक पर भड़क गई देवोलीना भट्टाचार्य 

Devoleena Bhattacharjee Lashes Out at Armaan Malik
Devoleena Bhattacharjee Lashes Out at Armaan Malik

देवोलीना भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बिग बॉस से सवाल पूछा है कि क्या आपके इतने बुरे दिन चल रहे हैं.आप पॉलिगामी को मनोरंजन समझ रहे हैं.देवोलीना ने अपने ट्वीट में लिखा है आपको लगता है कि यह मनोरंजन है.यह मनोरंजन नहीं बल्कि गंदगी है.इसको हल्के में लेने की गलती मत करिए.क्योंकि यह रील नहीं रियल है.मैं यह समझ नहीं पा रही हूं कि इस बेशर्मी को कोई मनोरंजन कैसे समझ सकता है.मुझे इस बारे में सोचकर घिन्न आ रही है.मतलब छह सात दिन में प्यार हो गया,शादी हो गईऔर वह भी अपनी पत्नी की बेस्ट फ्रेंड के साथ.यह मेरी कल्पना से परे है.

देवोलीना ने बिग बॉस पर भी निकालाअपना गुस्सा 

उन्होंने आगे बिग बॉस पर सवाल उठाते हुए लिखा,और बिग बॉस आपको क्या हो गया है.क्या इतने बुरे दिन चल रहे हैं आपके की आपको पॉलिगामी मनोरंजन लग रही है.आप क्या सोच रहे थे जब आपने ऐसे कंटेंट को इंट्रोड्यूस किया.इस शो को बच्चों से लेकर बुड्ढे तक देखते हैं.आप नई जनरेशन को क्या सीखाना चाहते हैं कि वह दो,तीन, चार शादियां कर सकते हैं.उसके बाद सब खुशी से रह सकते हैं,जाइए, उनसे जाकर पूछिए जो हर रोज ऐसी घटनाओं से पीड़ित है,दुख में अपना जीवन जी रहे हैं.

देवोलीना ने UCC को लेकर कह दी यह बड़ी बात 

देवोलीना ने अपने बेबाक अंदाज में बोला कि इसीलिए ही तो स्पेशल मैरिज एक्ट और यूनिफॉर्म सिविल कोड अनिवार्य होना चाहिए.ताकि कानून सबके लिए एक बराबर हो और समाज को इस गंदगी से मुक्ति मिल सके.पहली पत्नी के होते हुए दूसरी बीवी होना.अब जरा कल्पना करिए अगर समानता के नाम पर पत्नियां दो-दो पति रखने लगे तब भी आप एंटरटेन होंगे.

देवोलीना बोली,लोग पागल हो चुके हैं 

और मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उनके फॉलोअर्स कौन है.और किन कारनों की वजह से इन्हें फोलो किया जा रहा है.क्या आपका दिमाग ठीक जगह पर है या नहीं तो पहले अपने दिमाग का इलाज करवाइए.अगर आपको यह बेशर्मी सही लगती है तो आपका जीवन वेस्ट है.आप इसके पड़े नहीं सोच सकते हैं ना ही आप इसके लिए कुछ कर सकते हैं.आप नई जनरेशन को आखिर क्या सीखाना चाहते हैं कि उनकी एक से ज्यादा शादी होनी चाहिए. इसका विचार ही बहुत क्विज है.और अगर दो-तीन शादी करना इतना जरूरी है तो अपने घर में बैठिए.अपना गंदा माइंडसेट दुनिया में मत फैलाइए.एक समाज के रूप में हम तबाही की ओर बढ़ रहे हैं.सच में लोग पागल हो चुके हैं और बिग बॉस मुझे नहीं पता कि आपको क्या हुआ है. 

Leave a Comment