Bigg Boss OTT 3 Updates : बिग बॉस के घर से बाहर आते ही शिवानी कुमारी का बड़ा बयान.
Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari :बिग बॉस ओटीटी 3 का फाइनल आने में अब ज्यादा दिन दूर नहीं है बल्कि सिर्फ एक हफ्ता ही बचा हुआ है.सिर्फ एक हफ्ते में पता चल जाएगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज किसके सर पर सजनेवाला है.फिलहाल शिवानी कुमारी घर से बेघर हो गई हैं.दर्शकों को लगा था कि शिवानी कुमारी टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहेंगी.लेकिन मेकर्स के द्वारा बनाए गए ट्वीस्ट की वजह से शिवानी पहले ही घर से बाहर आ चुकी हैं.और घर से बाहर निकलते ही शिवानी कुमारी ने बिग बॉस के बारे में बड़ा खुलासा कर दिया है.
शिवानी कुमारी ने लगाई बिग बॉस मेकर्स की क्लास :
शिवानी कुमारी बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं.और बाहर आते ही शिवानी कुमारी का पहले वीडियो सामने आया है.उस वीडियो में शिवानी कह रही हैं कि दोस्तों हमें पता चला है कि विशाल भैया को भी घर से निकाल दिया गया है,हमारे आने के बाद उनको भी घर से निकाल दिया तो गेम में आखिर बचा ही क्या.इतना गंदा गेम खेल रहे हो,हम भी निकल आए और विशाल भाई भी निकलआया.सिर्फ लव कटारिया और सना मकबूल यही दोनों हमारी टीम के बचे हुए हैं.
हम लोग बढ़िया खेल रहे थे.हमारी दोस्ती तोड़ने के लिए इतनी साजिश रची और इतनी दरार डालने की कोशिश की लोगों ने.अरमान मलिक अपने आपको अच्छा समझने लगा है.उन्हें लग रहा है कि वह अच्छा गेम खेल रहे हैं,एकदम बेकार है.जो जीतने वाले हैं,जो ट्रॉफी के हकदार हैं उन्हें ट्रॉफी नहीं मिलती है.इतनी मेहनत की,इतना अच्छा खेला हमने,घर में सब लोग बोल रहे थे कि शिवानी बदतमीजी से बात करती है,आप लोग ही बताओ हमने कब बदतमीजी से बात की.आप लोग तो 4 साल से ब्लॉग देखते हो हमारा हमने कभी बदतमीजी से बात की.
रवि किशन पर भी भड़ास निकाला शिवानी कुमारी ने :
अपनी आवाज की वजह से हम बिग बॉस में आए थे कुल मिलाकर 16 लोग आए थे.जिसमें से आधे लोग ऐसे थे जिनको मेरी आवाज चुभ रही थी.रवि किशन भैया ने भी बोला,शिवानी धीरे बोला करो तुम बहुत चिल्ला कर बोलती हो.इन सभी वजहों से मैंने अपनी आवाज कम कर ली.इतना उल्टा सीधा गेम चल रहा था कि हमारा दिमाग ही खराब हो गया था.अंदर की स्थिति और बाहर की स्थिति एकदम ऑपोजिट है.अंदर सब मेरे खिलाफ थे और बाहर सभी मेरी तारीफ कर रहे हैं.अंदर से बहुत चीजें निकल रही हैं सबर करिए,आपको सब बताएंगे