जैसे-जैसे बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की समाप्ति नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे दर्शकों के मन में यह जानने की उत्सुकता हो रही है कि आखिर इस सीजन का विनर कौन होने वाला है.जबकि अरमान मलिक और साईं केतन राव पहले ही नॉमिनेटेड हैं.
Bigg Boss OTT 3 Live Updates July 30,2024 :बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का ग्रांड फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है.फैंस के बीच में अपने चहिते कंटेस्टेंट को लेकर काफी उत्सुकता है.
विशाल पांडे और शिवानी कुमारी पहले ही घर से बाहर जा चुके हैं.बिग बॉस हाउस में फिलहाल 7 कंटेस्टेंट ही घर के अंदर मौजूद हैं जैसे रणवीर शौरी ,सना मकबूल,नाजी,साईं केतन राव,अरमान मलिक,कृतिका मलिक और लवकेश कटारिया.ये सातों कंटेस्टेंट बेहतरीन तरीके से दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं.
रणवीर शौरी,कृतिका मलिक और नाजी ग्रैंड फिनाले में पहले से ही अपनी जगह सुरक्षित कर चुके हैं.अब लवकेश कटारिया और सना मकबूल भी ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं.
दो कंटेस्टेंट अरमान मलिक और साईं केतन राव नॉमिनेटेड है.अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या यह दोनों ही घर से बाहर निकाले जाते हैं या फिर इनमें से कोई एक रहेगा और दूसरा घर से बाहर जाएगा.विनर का ताज इस बार किसके सर पर सजने वाला है यह बात भी 2 अगस्त को ही स्पष्ट हो पाएगा