Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस में फिर हुआ डबल इविक्शन बाहर आए ये दोनों कंटेस्टेंट.बिग बॉस हाउस से फाइनल वीक के पहले एक बार फिर से डबल इविक्शन की खबरें सामने आ रही है.और इस बार अरमान मलिक के साथ-साथ लवकेश कटारिया को भी बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Bigg Boss OTT 3 Double Eviction :बिग बॉस ओटीटी से अरमान मलिक और लवकेश कटारिया का सफर खत्म हो चुका है.ताजा खबरों के अनुसार बिग बॉस हाउस से एक बार फिर से डबल इविक्शन देखने को मिला है और इस बार अरमान मलिक के साथ-साथ लवकेश कटारिया भी बिग बॉस हाउस से बेघर हो चुके हैं.इस बार बिग बॉस हाउस में अरमान मलिक कई बार विवादों की वजह बनते देखे गए .हाल ही में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बिग बॉस हाउस से बाहर हो चुके थे और अब अरमान मलिक और लवकेश कटारिया भी बाहर हो चुके हैं.
अरमान और लवकेश के इविक्शन पर क्या है पब्लिक का ओपिनियन :बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक विशाल पांडे और लवकेश कटारिया का नाम बहुत ही हाइलाइटेड रहा था.बीते सप्ताह में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे बिग बॉस हाउस से बाहर हो गए थे.और अबकी बार अरमान मलिक और लव कटारिया के बाहर आने की सूचना मिली है.इस डबल इविक्शन की खबर द खबरी ने साझा की है. इस खबर के कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए एक फॉलोअर ने लिखा है यह साईं और नेजी घर के अंदर कौन सा कंटेंट दे रहे हैं.
पब्लिक के अनुसार रणबीर के लिए बायस्ड है बिग बॉस :सोशल मीडिया पर पब्लिक का अपना अलग-अलग ओपिनियन देखने को मिल रहा है.एक यूज़र ने लिखा कुछ नहीं बस वह नेजी और रणवीर शोरी के लिए बायस्ड हो गए हैं.दूसरे ने लिखा तो कुल मिलाकर यही मानकर चला जाए कि रणबीर ट्रॉफी जीत रहा है.आपकी जानकारी के लिए बता दें की रणवीर शोरी अभी भी पब्लिक वोटिंग में सना मकबूल से पीछे है.सोशल मीडिया पर जितने भी वोटिंग मीटर चल रहे हैं उनमें अभी तक सना मकबूल को टॉप ट्रेंड में देखा गया है.अब यह तो समय ही बताएगा की टॉप ट्रेंड में आने के बावजूद भी क्या सना मकबूल ट्रॉफी जीत पायेंगी या नहीं.
विशाल और अरमान मलिक के झगड़े की वजह :दरअसल बिग बॉस हाउस में विशाल पांडे ने कृतिका मलिक के लिए एक बात कह दी थी की भाभी उन्हें सुंदर लगती है.बस इसी बात का बतंगड़ बना दिया गया.पायल और लव कटारिया ने इस मुद्दे में आग में ली डालने का काम किया जिसके बाद बात बिगड़ गई.लव कटारिया के उकसावे में आने के बाद अरमान मलिक ने जाकर विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया और यह मुद्दा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.