Stree 2 Review in Hindi:राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,अभिषेक बनर्जी,अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी की स्त्री 2 आज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर सिनेमाघर में रिलीज हो गई है.आईए जानते हैं यह मूवी कैसी है.
Stree 2 Review : जैसा कि हम सब जानते हैं कि साल 2018 में स्त्री फिल्म रिलीज हुई थी.इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा नहीं था मात्र 25 करोड रुपए में यह फिल्म बनकर तैयार हो गई थी.लेकिन इस फिल्म ने जमकर कमाई की थी.इस फिल्म की कमाई डेढ़ सौ करोड रुपए से भी ज्यादा की हुई थी.इस फिल्म के निदेशक अमर कौशिक थे.फिल्म में अगर हम स्टार कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर,अपारशक्ति खुराना,पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी नजर आए थे.इस डायरेक्टर ने अपने स्टार कास्ट को रिपीट करते हुए स्त्री 2 फिल्म भी बना दी है जो कि आज सिनेमाघर में रिलीज हुई है 15अगस्त के शुभ अवसर पर.जहां हमने देखा था कि स्त्री फिल्म में स्त्री पुरुषों को उठाया करती थी वही स्त्री 2 में कहानी एकदम अपोजिट हो चुकी है.अब चंदेरी में स्त्री के जगह पर सरकटा आ गया है और उस सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं.अब बात जब चंदेरी में दिक्कत की हो तो निश्चित रूप से विकी एंड कंपनी तो आएंगे ही इस समस्या से निपटने के लिए.विकी एंड कंपनी में श्रद्धा कुमार,राजकुमार राव,पंकज त्रिपाठी और उनके दोस्त शामिल हैं
स्त्री 2 की कहानी और निर्देशन : अब बात आती है कि इस सरकटे का अंत कैसे होगा.श्रद्धा कपूर किस तरह से विकी और कंपनी की मदद कर पायेंगी.इन सभी सवालों के जवाब तो स्त्री देखने पर ही मिलेगा.लेकिन इस फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का मिक्चर बनाया गया है.फिल्म का पहला हाफ तो फटाफट निकल जाता है और सरकटे के दृश्य के साथ डराता भी है.तो वहीं दूसरी ओर विकी एंड कंपनी की हरकतों से फिल्म काफी गुदगुदा भी रही है.लेकिन अगर सेकेंड हाफ की बात की जाये तो अमर कौशिक थोड़े उलझे हुए हैं.क्योंकि जिस तरह से सरकटे से निपटा जा रहा है और चीजों को दिखाया जा रहा है वहां माहौल खींचा तानी से भरा हुआ जैसा लगता है.वैसे स्त्री 2 में बहुत ज्यादा कॉमन सेंस यूज़ करने की जरूरत नहीं है.
स्त्री 2 की दमदार एक्टिंग : अब हम बात करते हैं स्त्री 2 की दमदार एक्टिंग की तो राजकुमार राव विकी के रोल में है जिनकी टाइमिंग बहुत बढ़िया है.विकी के कैरेक्टर को उन्होंने इस तरह से पकड़ के रखा हुआ है जैसे कि यह रोल अगर बाकी किसी को भी दिया जाता है तो शायद वह कर नहीं पता.विकी के रोल के साथ राजकुमार राव ने वाकई जस्टिफाई किया है.अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने भी अच्छा साथ दिया.परंतु हंसाने के चक्कर में मामला कहीं-कहीं इधर-उधर सा दिखने लगता है.अगर श्रद्धा कपूर के काम की बात करें तो उन्होंने भी जिस तरह से अनाम और रहस्यमई छवि बनाई है वह कमाल की है.और उन्होंने भी अपने इस रोल के साथ काफी ईमानदारी दिखाई है.अब अगर हम पंकज त्रिपाठी की बात करें तो जिस अंदाज में वह डायलॉग बोलते हैं वह काफी मजेदार है और उनके वन लाइनर डायलाग तो निश्चित रूप से उनके फैंस को गुदगुदाने वाले हैं.
जिन्होंने स्त्री फिल्म देखी थी 2018 में उनको भी स्त्री 2 की कहानी काफी अच्छी लगने वाली है.जो लोग हॉरर कॉमेडी फिल्म देखने के शौक़ीन हैं उनको भी यह फिल्म पसंद आएगी.राजकुमार राव,श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी के जो फैंस हैं उनको भी यह फिल्म पसंद आने वाली है.फिल्म में बहुत सारे सीन और बातें आपको अटपटी लग सकती है किंतु हॉरर कॉमेडी के नाम पर आप अगर इस बात को इग्नोर करें तो आप इस फिल्म का भरपूर मजा ले पाएंगे.