अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर किस तरीके से धमाल मचाया था यह बताने की जरूरत नहीं है.अब अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज होने की तारीख निश्चित हो चुकी है.फिल्म के मेकर्स ने नया पोस्टर जारी कर फाइनल काउंट डाउन स्टार्ट कर दिया है.
Pushpa 2:अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है.इस फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘पुष्पा 2 द रूल’ का नया पोस्टर जारी करके फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.वैसे अफवाह फैलाई जा रही थी कि फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है लेकिन मेकर्स ने डेट अनाउंस करके अफवाहों को खारिज कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब ‘पुष्पा 2 द रूल’ रिलीज होने में मात्र 100 दिन ही बाकी है.
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’ ?
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स द्वारा जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें अल्लू अर्जुन अपने आईकॉनिक किरदार पुष्पराज के अवतार में दिखाई दे रहे हैं.इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, 100 डेज टू गो #Pushpa 2TheRule के लिए.आईकॉनिक बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए. चूँकि फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म हो चुकी है और यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
पुष्पा 2 की टक्कर होगी विकी कौशल की फिल्म छावा से
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 विकी कौशल की फिल्म के साथ क्लेश करने वाला है.’पुष्पा 2 द रूल’ 6 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उसी दिन विकी कौशल की फिल्म छावा भी रिलीज होगी.अब देखना यह होगा कि पुष्पा 2 और छावा इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाज़ी मारती है और बेहतर कमाई का रिकॉर्ड बनाती है.
पुष्पा द राइज को लोगों ने किया था बहुत पसंद
पुष्पा द राइज फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी.इस फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था.अगर हम Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो इस फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ रूपया था.इस फिल्म की इंडिया में कमाई 267.55 करोड़ रुपए हुई थी जबकि वर्ल्ड वाइड कमाई 350.10 करोड़ रूपया हुआ था.