अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है.दरअसल वो विष्णु मांचू की अगली फंतासी फिल्म कन्नप्पा से तेलुगु में डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय के अलावा प्रभास,नयनतारा और मोहनलाल भी हैं.
Akshay Kumar’s First Look Poster Kannappa
विष्णु मांचू की अगली फंतासी फिल्म ‘कन्नप्पा‘ के साथ अक्षय कुमार तेलुगु में डेब्यू करने के लिए रेडी हैं. हलाकि की फिल्म कब रिलीज़ होगी अबतक इसके डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.
विष्णु मांचू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट शेयर किया है.इस पोस्ट में उन्होंने अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है.
फैंस भला कैसे चुप रह सकते थे ऐसा लगता है जैसे की अक्षय कुमार इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले हैं. इस तस्वीर में अक्षय के हाथ में रुद्राक्ष की माला बंधी हुई है.इसके साथ ही लिखा है, बेशक भगवान शिव सभी लोकों पर सर्वोच्च शासन करते हैं,लेकिन जब बात श्रद्धालुओं की असीम भक्ति की आती है,तो वो सरेंडर कर देते हैं.
अक्षय के अलावा प्रभास,मोहनलाल और प्रभु देवा भी हैं
फैंस अक्षय की इस नयी फिल्म से काफी उम्मीद कर रहे हैं.दरअसल अक्षय की कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं.इसलिए फैंस को इस फिल्म से उम्मीद है की इस फिल्म से अक्षय धूम मचा देंगे.
वैसे कन्नप्पा एक बिग बजट फिल्म है. इस फिल्म में विष्णु मांचू ,अक्षय कुमार के अलावा प्रभु देवा,प्रभास,मोहनलाल और सरतकुमार भी नज़र आने वाले हैं. मार्च 2024 में महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इस साल जून के महीने इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था.जिसमे अक्षय की झलक दिखाई दी थी.कन्नप्पा फिल्म को पैन इंडिया रिलीज़ किया जायेगा.
कन्नप्पा के अलावा अक्षय की दूसरी फिल्म भूत बंगला की भी चर्चा हो रही है.भूत बंगला में अक्षय और प्रियदर्शन 14 वर्ष के बाद साथ नज़र आने वाले हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म स्त्री २ में अक्षय के केमीओ को खूब पसंद किया गया था. जबकि ”स्त्री 2” के साथ रिलीज़ हुई मूवी “खेल खेल में” नहीं चल पायी. पिछले कुछ सालों में अक्षय कुमार की जो भी फिल्में रिलीज़ हुई वो फ्लॉप रही. अब आने वाली ये दोनों फिल्में “कन्नप्पा और भूत बंगला” अक्षय कुमार के स्टारडम को बनाये रखने में कामयाब रहेगी या नहीं ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पायेगा।