Bigg Boss 18 : मेकर्स ने फिर से लगाए बिग बॉस 13 वाला गणित,खबर सुनकर झूम उठेंगे बिग बॉस के फैंस 

Bigg Boss 18:बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसका इंतजार फैंस को बहुत ही बेसब्री से रहता है.बिग बॉस 18 के सीजन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है.इस बार मेकर्स  ने बिग बॉस 18 सीजन के लिए बिग बॉस टीवी और बिग बॉस ओटीटी के गणित को संतुलित करने के लिए एक ट्रिक अपनाया है.

Bigg Boss 18 Contestants :

बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जिसका इंतजार फैंस को बहुत ही बेसब्री से रहता है.सलमान खान के द्वारा होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो वीडियो ऑलरेडी रिलीज हो चुका है.और अब फैंस के लिए अपने पसंदीदा रियलिटी शो start होने से पहले  पहले इंतजार करना काफी मुश्किल हो रहा है.

शो की शुरुआत होने से पहले कंटेस्टेंट्स की प्रेडिक्टेड लिस्ट के साथ-साथ और भी बहुत सारी खबरें सामने आती रहती हैं.और इसी दरमियान एक और बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है.बिग बॉस की खबर शेयर करने वाले प्लेटफार्म ‘दी खबरी’ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक जानकारी दी है.इस पोस्ट के अनुसार Bigg Boss 18  सीजन में मेकर्स युटयुबर्स को नहीं लाने वाले हैं. 

Bigg Boss 18-No Youtuber in this season
Bigg Boss 18-No Youtuber in this season
Bigg Boss 18 में नहीं होगा कोइ भी युटयुबर् 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिग बॉस ओटीटी  में कई युटयुबर्स से जैसे कि अरमान मलिक,पायल मलिक, कीर्ति मलिक,शिवानी कुमारी और विशाल इत्यादि.वैसे भी लगभग हर सीजन में कई youtubers और इन्फ्लुएंसर्स Bigg Boss ओटीटी  का हिस्सा बनते ही हैं.लेकिन इस बार गेम चेंज हो चुका है और शायद मेकर्स का प्लान यह है कि मैन बिग बॉस शो को पूरी तरह से टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम ही समर्पित रखा जाए.और बिग बॉस ओटीटी  में वो युटयुबर्स और इन्फ्लुएंसर्स को शामिल करेंगे. द खबरी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मेकर्स कास्टिंग के लिए पुराना वाला गणित लगाने की सोच रहे हैं.

मेकर्स  लाना चाहते हैं नए चेहरे 

जैसे ही यह जानकारी सामने आई फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.अब बस यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फार्मूला मेकर्स  के लिए  कामयाब साबित होता है या नहीं.खबरी के पोस्ट के अनुसार मेकर्स इस बार अनजान और नए चेहरे लाने की कोशिश में है.क्योंकि युटयुबर्स और इंटरनेट सेंसेशंस या फिर यूँ कहें की इन्फ्लुएंसर्स को पहले ही बिग बॉस ओटीटी में explore किया जा चुका है.शायद इसीलिए अबकी बार खेल काफी हद तक स्क्रिप्टेड होने वाली है.कुल मिलाकर मेकर्स इस बार पुराने वाले पैटर्न पर ही बिग बॉस 18 सीजन की कास्टिंग करने की सोच रहे हैं.कई सारे फैंस बिग बॉस 18 में बिग बॉस 13 वाला कांसेप्ट शामिल होने की खबर को लेकर काफी खुश हैं. 

इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने भी शुरू हो चुकी है.एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा है-चलो बिग बॉस 13 की तरह कमाल के टास्क और देखने को मिल जाए तो मजा ही आ जाएगा.एक दूसरे यूज़र  ने लिखा चलो अब छपरियों को उनकी औकात पता चलेगी.

Leave a Comment