आगामी रियलिटी शो बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने वाले एक कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस हो चुका है.सलमान खान के बिग बॉस 18 शो में हिस्सा लेने वाले इस कंटेस्टेंट का नाम ‘खतरों के खिलाड़ी14’ फिनाले में अनाउंस किया गया है.
Bigg Boss 18 First Contestant Confirmed
‘बिग बॉस 18’ सीजन का इंतजार करने वाले फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है की मात्र 5 दिनों में ही अब यह शो स्टार्ट होने वाला है.इस दरमियान मेकर्स ने बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने वाले एक कंटेस्टेंट के नाम की घोषणा कर दी है.आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले के समय रोहित शेट्टी ने उस शख्स के नाम का खुलासा किया जो कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाला है.तो चलिए अब आपको बताते हैं कि इस कंटेस्टेंट का नाम क्या है.
कंटेस्टेंट का नाम आखिर क्या है
रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान भारती सिंह और निया शर्मा का शो में स्वागत किया.आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि निया शर्मा और भारती सिंह आखरी बार साथ में पॉपुलर शो ‘लॉफ्टर शेफ्स’ में नजर आए थे.जब निया शर्मा और भारती आई तब रोहित शेट्टी ने सबसे पहले उनके टेस्ट लिए,उनसे खाना बनवाया और फिर लोगों को बता दिया कि निया शर्मा बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने जा रही है.
कौन से शो में नजर आ चुकी हैं निया शर्मा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निया शर्मा ‘जमाई राजा’,’एक हजारों में मेरी बहना है, ‘इश्क में मरजवां’ और ‘नागिन 4’ जैसे शो में पहले ही नजर आ चुकी है.उन्होंने साल 2020 में ‘खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ में हिस्सा लिया और इस शो की ट्रॉफी को अपने नाम भी कर लिया.निया शर्मा ने वेब सीरीज में भी काम किया है उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’. ‘जमाई राजा’, ‘जमाई 2.0’, ‘सुहागन चुड़ैल’ में भी काम किया है.
बिग बॉस 18 कब और किस समय पर दिखेगा
जानकारी के मुताबिक बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात के 9:00 बजे कलर्स टीवी पर होगा.लेकिन अभी तक निया शर्मा के अलावा किसी दूसरे कॉन्टेस्ट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाकी दूसरे कंटेस्टेंट्स के नाम अब सिर्फ 6 अक्टूबर के दिन ही रिवील हो पाएगा.
ये भी पढ़ें : क्लैश के लिए तैयार है भूल भुलैया 3-सिंघम अगेन,रिलीज डेट का पता नहीं
1 thought on “Bigg Boss 18 : अनाउंस हुआ बिग बॉस 18 का पहला कंटेस्टेंट,ये टीवी एक्ट्रेस लेंगी हिस्सा ”