Bigg Boss 18 :अगर आप बिग बॉस शो के फैन हैं और काफी समय से बिग बॉस सीजन18 के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं तो आपके इंतजार की घड़ी अब बहुत जल्द ही समाप्त होने वाली है क्योंकि बिग बॉस सीजन 18 अपने ग्रैंड प्रीमियर के लिए तैयार है.
Bigg Boss 18 Premiere Date and Time
यदि आप बिग बॉस के उन फैंस में से हैं जो की काफी समय से बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं.प्रीमियर कब आएगा डेट जानने के लिए उत्सुक हैं तो बस आपके इंतजार की घड़ियां बहुत जल्द ही खत्म होने वाली है. अगर आप जानना चाह रहे हैं कि बिग बॉस शो शुरू होने से पहले क्या हलचल चल रहा है बिग बॉस सीजन 18 को लेकर तो आपको हर चीज की जानकारी दी जाएगी इस पोस्ट में.
बिग बॉस इंडिया के बहुत पॉपुलर टीवी शोज में से एक है और इसका सीजन 18 आने के लिए बिल्कुल तैयार है.बस 6 अक्टूबर को ही इसका ग्रैंड प्रीमियर शुरू हो जाएगा.आप रात को 9:00 बजे कलर्स चैनल पर इस शो को देख पाएंगे जिसमें ड्रामा होगा, मनोरंजन होगा और ना रुकने वाली एक्साइटमेंट भी होगी.
Bigg Boss Host
अगर आप जानने के लिए उत्सुक हैं कि बिग बॉस 18 का होस्ट कौन है तो आप का अनुमान बिल्कुल सही है.बिग बॉस 18 का होस्ट कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ही है.
Bigg Boss 18 Promo
कलर्स टीवी ने हाल ही में जिस तरह से बिग बॉस के अपकमिंग सीजन को लेकर माहौल क्रिएट किया है,टीज़र देखकर फैंस अचंभित है.सीजन 18 का थीम कुछ डिफरेंट है चैनल ने कैप्शन में लिखा है ”इस बार घर में भूचाल आएगा क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव छायेगा”. यानी कि इस बार बिग बॉस 18 सीजन समय के कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द डी घूमता हुआ दिखेगा.
इस शो के पहले कंटेस्टेंट का प्रोमो सामने आ चुका है और यह कंटेस्टेंट प्रोमो में खुद ही अपना परिचय देती नजर आ रही हैं.ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि 90की दशक की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं.प्रोमो में शिल्पा अपने खुद की आवाज में अपना परिचय देते हुए नजर आ रही हैं.और वह कहती हैं कि ‘मैं बोल्ड थी’ और लोग मुझे 90s की ‘सेंसेशनल क्वीन’ बुलाते थे.मैंने सभी बड़े हीरो के साथ काम किया है चाहे अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती,गोविंदा,अक्षय कुमार और शाहरुख खान सिर्फ एक इच्छा थी कि सलमान खान के साथ काम करूँ और मेरा वह सपना भी पूरा हो रहा है.हालांकि इस प्रोमो में शिल्पा शिरोडकर का फेस रिवील नहीं किया गया फिर भी उनकी आवाज के आधार पर उनको पहचाना जा सकता है.
Bigg Boss 18 contestants
बिग बॉस 18 के कंटेंस्टेंट्स के नाम इस प्रकार हैं-निया शर्मा, नायरा बनर्जी, शहजादा धामी,अविनाश मिश्रा,करण वीर मेहरा,शोएब इब्राहिम और डॉली चायवाला.