इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा क्लैश होने वाला है दरअसल कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन एक ही दिन रिलीज होने वाली है. भूल भुलैया 3 की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अब इस क्लैश के बारे में अपना रिएक्शन दिया है.
Bhool Bhulaiyaa 3 and Singham Again Clash:पिछले कई महीनों से दर्शक ‘भूल भुलैया 3′ और ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है.अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की भूल भुलैया 3 और अभिनेता अजय देवगन की सिंघम अगेन एक ही दिन रिलीज होने वाली है.इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है.अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इस क्लैश पर अपना रिएक्शन दिया है.उन्होंने बताया कि भूल भुलैया 3 एक अच्छा प्रोडक्ट है.उन्होंने यह भी कहा कि यह दर्शकों पर निर्भर करेगा कि उन्हें कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आएगी और वह कौन सी फिल्म देखने के लिए जाएंगे.
क्लैश को लेकर क्या कहा माधुरी दीक्षित ने
पिंकविला से अपनी खास बातचीत में माधुरी दीक्षित ने कहा कि ऐसा एक बार पहले भी हो चुका है.उन्होंने बताया कि मुझे लगता है कि पास्ट में मुझे याद तो नहीं है लेकिन शायद ‘दिल’ और ‘बेटा’ दोनों फिल्में एक ही साथ रिलीज हुई थी.दोनों ही फिल्में बड़ी स्टार कास्ट वाली थी लेकिन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.तो आपको पता नहीं होता यह सब दर्शकों पर निर्भर करता है.उन्हें तय करना होता है कि कौन सी फिल्म उन्हें ज्यादा अच्छी लगी या वह कौन सी फिल्म देखने जाएंगे.इस बात का फाइनल टेस्ट तो थिएटर में ही होगा वहीं पर सब कुछ तय होगा.हम बस अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं और हम यही कह सकते हैं कि हमारा प्रोडक्ट अच्छा है.तो प्लीज आइये और हमारी फिल्म देखिए.
माधुरी दीक्षित ने भूल भुलैया को बताया अच्छा प्रोडक्ट
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि यह बता पाना तो मुश्किल है कि कौन सी फिल्म अच्छा करेगी और कौन सी फिल्म नहीं.पर मुझे इतना पता है कि हमने अच्छा प्रोडक्ट बनाया है .हम सब ने बहुत मेहनत किए.हमने इस फिल्म को बहुत ही मनोरंजक बनाने की कोशिश भी की है और मैं आशा करती हूं कि लोगों को फिल्म पसंद आए.फिल्म भूल भुलैया 3 तो 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है. वहीं दूसरी और अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन भी 1 नवंबर को ही रिलीज हो रही है.अगर कलाकारों की बात करें तो फिल्म भूल भुलैया 3 में मुख्य भूमिका में कार्तिक आर्यन,माधुरी दीक्षित और विद्या बालन है तो दूसरी ओर फिल्म सिंघम अगेन में मुख्य भूमिका में अजय देवगन,करीना कपूर,दीपिका पादुकोण,जैकी श्रॉफ,टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं.