Surbhi Jyoti-Sumit Suri are married.

सुरभि ज्योति-सुमित सूरी शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी कर ली है.

कपल का वेडिंग सेरेमनी उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट में अहाना रिसोर्ट में रखा गया था इसमें उनके परिवार के सदस्य और क्लोज फ्रेंड्स भी मौजूद थे.

सुरभि ज्योति ने अपने हल्दी रसम की झलक को सोशल मीडिया पर शेयर किया.

कैप्शन में लिखा था "येलो लव अफेयर"

इस खास मौके पर जहां सुरभि ज्योति एथेनिक कपड़े में दिखाई पड़ी वहीं दूसरी ओर दूल्हे राजा ने इस खास मौके पर सफेद रंग की शेरवानी चुनी.

इस शादी में शामिल होने वाले खास लोगों में आशा नेगी,सुरेश राय,चिराग पासवान और विशाल सिंह सहित और कई सितारे पहुंचे थे.

सुरभि और सुमित संगीत वीडियो हां जी दी मैरिज मंत्र के सेट पर पहली बार एक दूसरे के करीब आए थे इस वीडियो में उन्होंने एक विवाहित जोड़े की भूमिका निभाई थी जो अब वास्तविकता में तब्दील हो चुकी है.