काफी समय से दर्शक जिन दो फिल्मों का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
तो चलिए आपको बताते हैं कि ट्रेड एनालिस्ट आखिर इस फिल्म के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में क्या अनुमान लगा रहे हैं.
Bhool bhulaiyaa 3 vs Singham again :
1 नवंबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर इस साल का बहुत बड़ा क्लैश होने वाला है क्योंकि दो बड़ी फिल्में एक ही दिन पर रिलीज की जा रही है.
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3′ और अजय देवगन की सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर 2024 को एक ही दिन रिलीज़ हो रही है.
अब जब दो बड़ी फिल्में आपस में क्लैश करने वाली है तो दर्शकों के मन में बेसब्री का भाव आना लाजमी है.
दर्शक इस बात को जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि आखिर इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करके बाज़ी मरने वाली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने क्या कहा आइए जानते हैं
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया है.जिसमें उन्होंने यह बताया कि रविवार के दिन तक यह तय नहीं था कि आखिर भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन कितने स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.
इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि पहले दिन इन दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म आखिर कितने करोड़ की कमाई कर सकती है. इसलिए उन्होंने इन दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रेडिक्शन खुद से करने के बजाय सोशल मीडिया यूजर्स से ही उनकी राय पूछ ली.
तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया यूजर्स ने किस फिल्म को बताया हिट
तरण आदर्श ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लोगों से कहा कि वह अपना प्रेडिक्शन बताएं.लोगों का रिप्लाई आने लगा. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि ‘भूल भुलैया 3′ की शुरुआत भले ही धीमी होगी लेकिन अच्छे रिव्यू की वजह से आगे चलकर यह फिल्म अच्छी कमाई कर पाएगी.
दूसरे यूजर ने बताया कि सिंघम अगेन ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
तीसरे यूज़र ने बताया कि सिंघम अगेन 40 से 50 करोड़ का बिजनेस कर पाएगी.
तो वहीं दूसरी ओर भूल भुलैया 3 25 से 35 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है.
एक और ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का प्रिडिक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने इन दोनों फिल्मों की कमाई का प्रिडिक्शन किया है.
सुमित कडेल के अनुसार सिंघम अगेन पहले दिन 35 से 40 करोड रुपए का बिजनेस करेगी और भूल भुलैया 3 25 से 30 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा की सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 में कौन सी फिल्म पहला दिन प्रेडिक्शन के अनुसार अच्छी कमाई करती है.