Pushpa 2: पुष्पा 2 की हो चुकी है 1600 करोड़ के क्लब में एंट्री, नंबर एक बनने से सिर्फ इतनी सी दूर 

Pushpa 2 entry in 1600 Crores Club: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदांना अभिनीत फिल्म “पुष्पा 2 द रूल” पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारत की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.

इस मूवी ने अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR को भी पछाड़ दिया है.

अब आप जानना चाहेंगे कि अगर पुष्पा 2 भारत की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है ज्यादा कमाई करने वाली.तो आखिर बाकी दो फिल्में कौन-कौन सी है. तो आपको बताते चलें कि अब सिर्फ दो फिल्में हैं “दंगल और बाहुबली 2″ जिनकी कमाई का रिकॉर्ड पुष्पा 2 को तोड़ना होगा. तो आईए जानते हैं कि पुष्पा 2 को और कितने करोड रुपए की कमाई करनी होगी. 

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का प्रदर्शन 

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 ने 18 दिनों में तेलुगु भाषा में 307.8 करोड रुपए,हिंदी में 679.65 करोड़ रूपया, तमिल में 54.05 करोड़ रूपया, मलयालम में 14.04 करोड रुपए जबकि कन्नड़ में 7.36 करोड रुपए की कमाई की है. 

बात अगर इस फिल्म की कुल कमाई की करें, तो पुष्पा 2 ने ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 1062.9 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.

आखिर कितनी है पुष्पा 2 की वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 18 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. और 1600 करोड रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली है इस फिल्म ने.

आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की दंगल फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2070.3 करोड़ रुपए और अभिनेता प्रभास की बाहुबली 2 दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1742.3 करोड़ रुपए का किया था.

कितनी रेटिंग है पुष्पा 2 दंगल और बाहुबली 2 की 

दंगल, बाहुबली 2 और पुष्पा 2 की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो यह रेटिंग क्रमशः 8.3,8.1 और 6.5 है.मतलब साफ है कि आईएमडीबी के रेटिंग के मामले में पुष्पा 2, बाहुबली 2 और दंगल से काफी पीछे है.

 

 

Leave a Comment