4 दिन में हनुमान ने केजीएफ को भी पीछे छोड़ा, सोमवार को बाहुबली से भी बेहतर प्रदर्शन,हिंदी दर्शकों के बीच छा गए तेज सज्जा
Teja Sajja Movie Hanuman Collection : हर तरफ फिल्म हनुमान की जमकर तारीफ हो रही है.इस फिल्म के हिंदी डायलॉग वीएफएक्स और विजुअल्स सब को ही प्रभावित कर रहे हैं.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत ही तहलका मचाया हुआ है.इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने कलेक्शन के मामले में केजीएफ और कांतारा जैसी सुपरहिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
भगवान हनुमान की शक्तियों पर बनी हुई है फिल्म हनुमान जिसमें तेज सज्जा ने लीड रोल प्ले किया है.यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी भाषी राज्यों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.अगर पहले दिन की बात करें तो फिल्म पहले दिन बहुत ही कम स्क्रीन पर प्रदर्शित हुई.चुकी दर्शकों ने इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया दी.फिल्म के रिव्यू भी अच्छे रहे,फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत मिली
फिल्म हनुमान को सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला.रिपोर्ट्स के अनुसार इसने अपने चार दिन के कलेक्शन में ही साउथ की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.
4 दिन के कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने चार दिन की कमाई में ही’ पुष्पा’ को भी टक्कर दे दिया है जिसने 16.38 करोड रुपए कमाए थे.केजीएफ चैप्टर 1 ने हिंदी वर्जन से 4 दिन में 12 करोड़ कमाए थे.दूसरी ओर फिल्म “कांतारा” जो बहुत ही लोकप्रिय हुई थी उसने अपने चार दिन की कमाई में 9 करोड रुपए इकट्ठा किए थे और सफल रही थी.
4 दिन में कमाए 16.17 करोड रुपए
फिल्म हनुमान ने 15 जनवरी को लगभग 3.80 करोड रुपए की कमाई की थी जिसको मिलाकर उनके चार दिन का कुल कमाई 16.17 करोड रुपए हो गया है.अपने चार दिन की कमाई के बदौलत इस फिल्म ने केजीएफ चैप्टर 1 और कांतारा को पीछे छोड़ दिया और अब यह फिल्म पुष्पा को टक्कर दे रही है.फिल्म बाहुबली की सोमवार का कलेक्शन रविवार से 40% कम था जबकि हनुमान के कलेक्शन में गिरावट इससे कम थी.
हनुमान के 100 करोड रुपए के आँकड़े छूने का अनुमान
तेज सज्जा को वैसे तो साउथ इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ फिर भी फिल्म हनुमान की सफलता ने तेज सज्जा को उत्तर भारत में बहुत ही लोकप्रिय बना दिया है.जिस तरह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और कलेक्शन कर रही है उसे यह कहना आसान है कि यह फिल्म 100 करोड रुपए का आंकड़ा अवश्य ही पार कर जाएगी अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म हिंदी भाषी राज्यों में और कितना ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन कर पाती है.