Shoaib Malik Marriage:शोएब मलिक ने की पाकिस्तानी एक्ट्रेस से निकाह,सानिया मिर्जा के साथ हुई थी दूसरी शादी 

Shoaib Malik Marriage:शोएब मलिक ने की पाकिस्तानी एक्ट्रेस से निकाह,सानिया मिर्जा के साथ हुई थी दूसरी शादी 

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक और भारत की टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की डाइवोर्स की खबरें तो वैसे कुछ टाइम से आ ही रही थी.लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसने सबको चौंका दिया है.दरअसल सानिया और शोएब की डाइवोर्स की खबरों के बीच ऐसी खबर आ रही है कि शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से अभी अभी शादी कर ली है. 

Shoaib Malik and saja Javed Marriage
Shoaib Malik and saja Javed Marriage:Image Credit-Pintrest

भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की डाइवोर्स की अफवाहों के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोएब मलिक ने अपनी शादी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर 20 जनवरी 2024 को साझा की है. ऐसी अफवाह फैल रही थी कि शोएब मलिक और सना जावेद एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

पिछले साल सना जावेद के जन्मदिन पर शोएब मलिक ने उनका बर्थडे विश किया था.सिर्फ शोएब नहीं बल्कि सना जावेद  ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करके यह कंफर्म कर दिया है कि उन्होंने शोएब मलिक के साथ शादी कर ली है.वैसे आपको बता दें कि शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है.दूसरी शादी उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ की थी.

2010 में हुई थी शोएब और सानिया की शादी 

पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी साल 2010 में हुई थी.दोनों की शादी ट्रेडिशनल मुस्लिम स्टाइल में हुई थी.दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम है इज़हान.बच्चे का जन्म हुआ था 2018 में.पिछले कुछ समय में सानिया और शोएब के बीच में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था.लेकिन अब अचानक से शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह करके सबको ही चौंका दिया है. 

हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया पर एक रहस्य से भरा हुआ पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था. शादी मुश्किल है.तलाक मुश्किल है.अपना हार्ड  चुने.मोटापा मुश्किल है.फिट रहना मुश्किल है.अपना हार्ड  चुने.कर्ज में डूबा रहना मुश्किल है.आर्थिक रूप से अनुशासित होना मुश्किल है.अपना कठिन चुने.संवाद मुश्किल है.संवाद ना करना कठिन है.अपना हार्ड चुने.जीवन कभी भी आसान नहीं रहेगा.यह हमेशा मुश्किल होगा.लेकिन हम अपना कठिन चुन सकते हैं.समझदारी से चुने.

सानिया और शोएब मलिक का तलाक अभी तक हुआ या नहीं इस बात का अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है. 

 

Leave a Comment