Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरे सोना सा भाई

Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर बहन श्वेता ने वीडियो शेयर कर लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरे सोना सा भाई

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary:सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक वीडियो शेयर किया है.सुशांत के फैंस भी इस वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary:वैसे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है बावजूद इसके वह अपने लाखों और करोड़ों फैंस के दिलों में जिंदा है.सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी1986 को हुआ था अतः आज उनका 38 वा बर्थडे है.अपने प्यारे भाई सुशांत सिंह राजपूत के लिए बहन श्वेता सिंह कृति ने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखा है और अपने भाई को बर्थडे एनिवर्सरी विश किया है.

सुशांत को बहन श्वेता ने किया बर्थडे विश :

सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में सुशांत के हैप्पी मोमेंट्स हैं.उन्होंने वीडियो कैप्शन में लिखा है.हैप्पी बर्थडे मेरे सोना सा भाई.लव यू.उम्मीद करती हूं कि आप लाखों दिलों में रहते हैं और उन्हें मोटिवेट करते हैं.आपकी लिगेसी उन लाखों लोगों के लिए है जिनको आपने इंस्पायर किया है.हर कोई इस बात को समझ ले कि ईश्वर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है.आपको गर्व महसूस हो.हैप्पी बर्थडे मेरे गाइडिंग स्टार.आप हमेशा ही चमकते रहो और हमें रास्ता दिखाते रहो.उन्होंने आगे लिखा कि प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं जिससे कि स्वर्ग में भी आप हमारा प्यार महसूस कर सको.

2020 में जब से सुशांत सिंह की मृत्यु हुई है तब से उनकी बहन श्वेता सिंह अपने भाई के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हुई देखी गई है.और उन्होंने अपने भाई से जुड़े कुछ खास मोमेंट्स को अपने नए बुक पेन(Pain:A Portal to Enlightenment) में लिखा है.फिलहाल वो US में रहती हैं.

जब सुशांत का जन्म हुआ 

श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा कि उनके जन्म के बाद उनके माता-पिता चाहते थे कि घर में एक बेटे का भी जन्म हो.क्योंकि मां की जो पहली संतान थी वह एक बेटा ही था.मुझे परिवार में बताया गया था कि बहुत ही कम उम्र में उस बच्चे की मौत हो गई थी तो इसलिए सभी चाहते थे कि मेरी जन्म के बाद घर में एक बेटे का भी जन्म हो.बहुत सारे रीति रिवाज और आध्यात्मिक दर्शन के बाद सुशांत का जन्म हुआ था.

सुशांत और श्वेता साथ-साथ पले और बढ़े 

श्वेता ने कहा कि वह सुशांत के प्रति बेहद सुरक्षात्मक महसूस करती थीं क्योंकि उनकी मां का मानना ​​था कि वह “हमारे जीवन में उनके बहुप्रतीक्षित आगमन के लिए उत्प्रेरक थीं।”श्वेता ने बोला कि हम लोगों ने साथ-साथ खेला,डांस किया,पढ़ाई की,खाना साथ खाए.हम लोग सब कुछ साथ-साथ करते थे तो लोग कभी-कभी भ्रमित हो जाते थे यह सोचकर कि हमलोग दो व्यक्ति हैं या एक ही है.लोग कभी-कभी हमें गुड़िया और गुलशन कहा करते थे जैसे मानो कि हम दो नहीं बल्कि एक ही हो.श्वेता ने बोला की गुड़िया उनका नाम था और गुलशन सुशांत का नाम था. 

सुशांत के फैंस भी कर रहे हैं उनको याद 

सुशांत के फैंस भी उनको बहुत याद कर रहे हैं.श्वेता के पोस्ट के बाद सुशांत के फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.जहां एक फैन ने लिखा हैप्पी बर्थडे स्टार बॉय तो दूसरे ने लिखा हैप्पी बर्थडे मोस्टर टैलेंटेड और दयालु इंसान.तो बहुत सारे दूसरे फैंस ने लिखा कि हम सुशांत को बहुत मिस कर रहे हैं.

सुशांत फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार रहे.14 जून 2020 को उनकी मौत हुई थी.अपने घर में वह मृत पाए गए थे.

टीवी शो पवित्र रिश्ता से उनको अच्छी पहचान मिली और लोग उनको घर-घर में जानने लगे.इस शो में वह एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के अपोजिट रोल में थे.लोगों ने इन दोनों की केमिस्ट्री को बहुत ही सराहा.इसके अलावा उन्होंने कई सारी फिल्मों में भी काम किया.काई पोची से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.वह फिल्म शुद्ध देसी रोमांस,पीके,एम एस धोनी,केदारनाथ,वेलकम टू न्यू यॉर्क,राबता,सोनचिड़िया,छिछोरे,ड्राइवऔर दिल बेचारा में नजर आए थे.उनकी आखिरी फिल्म थी दिल बेचारा जो उनके डेथ के बाद रिलीज हुई थी.इस फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया था और सुशांत को मिस भी किया था.

 

Leave a Comment