Bigg Boss 17 Voting : ना अंकिता ना ही मुनव्वर बल्कि इस कंटेस्टेंट ने बढ़ाई नंबर 1 की पोजीशन की ओर अपनी बढ़त
Bigg Boss 17 Voting :अब से थोड़ी देर बाद ही सलमान खान इस सीजन के विनर के नाम की घोषणा करेंगे.इस सीजन में कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर है सभी लोग यह कयास लगा रहे हैं कि आखिर इस बार विनर कौन बनेगा.एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक थ्रिल जैसा बना हुआ है कौन सा कंटेस्टेंट इस बार ट्रॉफी लेकर जाएगा इस बात को लेकर फैन्स के बीच में बहुत ही उत्सुकता बनी हुई है. वैसे फैन्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए खूब जमकर वोटिंग कर रहे हैं.
Bigg Boss 17 Grand Finale Voting : बिग बॉस जो कि कंट्रोवर्सी से भरा हुआ शो है. बिग बॉस 17 का ग्रांड फिनाले बस अब से थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है. जिस पल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वह पल अब बहुत दूर नहीं है.लोगों ने जमकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग की.साथ ही साथ कंटेस्टेंट भी अपनी जीत को हासिल करने के लिए लोगों से वोटिंग की रिक्वेस्ट करते हुए नजर आए.
Finale कंटेस्टेंट्स के बीच है कांटे की टक्कर
बिग बॉस 17 वोटिंग ट्रेंड्स को लेकर लगातार अपडेट्स मिल रही है कभी अंकिता लोखंडे तो कभी अभिषेक कुमार के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. Fans भी कन्फ्यूज्ड हैं की इस बार की ट्रॉफी किसके हिस्से ही आएगी.पहले लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि मुनव्वर फारुकी विनर होंगे.लेकिन अब वोटिंग में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिले हैं और अब ट्रॉफी मुनव्वर के हाथों से फिसलती हुई दिख रही है.
वोटिंग में आगे निकला यह कंटेस्टेंट
वोटिंग लाइन आज सुबह 12:00 बजे तक है खुली थी. बिग बॉस की एक फैन पेज की ओर से जानकारी दी गई है कि अरुण माशेट्टी पांचवी पोजीशन पर हैं. मनारा चोपड़ा उनके एक स्टेप नीचे हैं.मतलब साफ है कि टॉप 3 की जंग अभिषेक,अंकिता और मुनव्वर के बीच है. मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक सबसे ज्यादा वोटस से लीड कर रहे हैं मुनव्वर दूसरे पोजीशन पर है तथा अंकित तीसरी पोजीशन पर है.
अभिषेक अधिक वोट से लीड कर रहे हैं इसलिए उनके फैन्स में तो खुशी का माहौल है जबकि मुनव्वर और अंकिता लोखंडे के fans के बीच उदासी है.हालांकि असली विनर कौन होगा इसकी पुष्टि तो आज रात 12:00 बजे होगी जब सलमान खान इनमें से किसी एक के नाम की घोषणा करेेंगे.