Poonam Pandey Alive :पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई, मौत की झूठी खबरों को फैलाना पड़ा भारी
कल यानी 2 फरवरी 2024 को सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ आया कि पूनम पांडे की मौत हो चुकी है.और इस खबर ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी तकलीफ दी.लोगों को यकीन ही नहीं आ रहा था कि यह सच न्यूज़ है.चूँकि पूनम पांडे की मैनेजर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस खबर को बताया था कि पूनम पांडे की मौत हो चुकी है. उस पोस्ट में यह बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे की मौत हो चुकी है.
लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उनकी मौत एक रहस्य बन गई.शाम में यह खबर मिली कि पूनमउनके मैनेजर एवं परिवार के सभी सदस्यों का नंबर बंद आ रहा है. सभी का नंबर एक साथ बंद हो जाना और पूनम की बॉडी का पता ना चल पाना इस वजह से इस मामले में एक अजीब सा सस्पेंस क्रिएट हो गया.
पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कही है.ऑफिशल्स ने कहा कि पूनम ने मौत का फेक पीआर स्टंट किया है जो की बहुत ही गलत है.सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की आड़ में उन्होंने जो सेल्फ प्रमोशन किया है वह किसी भी तरीके से स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है.
इंडस्ट्री के लोग गुस्से में
3 फरवरी को सुबह में पूनम ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया की मौत का ढंग सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया था.जहां एक और 2 फरवरी को पूनम की मौत की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्रीऔर टीवी के सिलेबस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे वहीं दूसरी ओर जब लोगों ने उनका नया वीडियो देखा तो सब गुस्से में आ गए.सभी ने पूनम को लताड़ा और जम के क्लास लगाइ.सेलेब्स नेकहा कि पब्लिसिटी स्टंट और पर के चक्कर में पूनम ने मौत का जो ढोंग किया वह सही नहीं था.जिंदगी बहुत ही कीमती होती है और मौत का नाटक एक शर्मनाक हरकत है.
पूनम के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
नायिका पूनम पांडे के खिलाफ अधिवक्ता अली काशिफ खान देशमुख ने मुकदमा दर्ज कराया है।केवल इतना ही नहीं,आईपीसी सेक्शन 120B,417, 420, 34 के तहत एजेंसी Hautterfly और एक्ट्रेस की मैनेजर निकिता शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। सभी पर जनता को धोखा देने और सर्वाइकल कैंसर के नाम पर देश के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है। पूनम के इस हरकत को पब्लिसिटी और चीट कहा गया है।
पूनम के खिलाफ की जाएगी एफआईआर
पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कही है.ऑफिशल्स ने कहा कि पूनम ने मौत का फेक पीआर स्टंट किया है जो की बहुत ही गलत है.सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की आड़ में उन्होंने जो सेल्फ प्रमोशन किया है वह किसी भी तरीके से स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है.इस प्रकार की न्यूज़ के बाद हमारे फिल्म इंडस्ट्री के लोग अब किसी के भी मौत पर आसानी से यकीन नहीं कर पाएंगे.क्या पीआर के लिए इंडस्ट्री का कोई आदमी इतना नीचे गिरेगा.पूनम पांडे की मैनेजर ने भी उनकी मौत की खबर को झूठा बताया है. इस तरह से पूनम पांडे और उनके मैनेजर पर एफआईआर जरूर होनी चाहिए जो अपने पर्सनल फायदे के लिए मौत की झूठी खबर फैलाते हैं.पूनम की मौत की खबर के बाद इंडस्ट्री के लोग और पूरे नेशन ने उनको श्रद्धांजलि दी थी.लोगों के इमोशंस के साथ इस तरह से खेलना बिल्कुल भी सही नहीं है. एक तरीके से उन्होंने सबका अपमान किया है इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए .
वायरल हुआ पूनम का वीडियो
इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह पूरे तरीके से स्वस्थ नजर आ रही है. उन्होंने कहा मैं जिंदा हूं सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है दुर्भाग्य से मैं यह बात उन महिलाओं के लिए नहीं कर सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से लड़कर अपनी जान गवाँ चुकी है.उन्होंने कहा कि मैं यह बताना चाहती हूं कि किसी भी दूसरे कैंसर के मुकाबले सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है बस आपको अपने टेस्ट करवाते रहने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवाने हैं.इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पूनम पांडे की जबरदस्त तरीके से ट्रोल कर रहे हैं और उनके इस हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं.पूनम पांडे ने कहा कि उनको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोंच रहे हैं हैं.लोगों को बोलने का हक है वह बोल सकते हैं लेकिन यह भी गौर करने वाली बात है कि इसके बाद लोगों ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर बातें भी तो की है.