Bollywood movies series trailers released this week :संजय लीला भंसाली की हीरामंडी से करीना की The Crew तक,इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्म सीरीज के ट्रेलर्स 

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी से करीना की The Crew तक,इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्म सीरीज के ट्रेलर्स 

Bollywood movies series trailers released this week:आज हम संजय लीला भंसाली की हीरामंडी से करीना की The Crew तक,इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्म सीरीज के ट्रेलर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं इस फरवरी के महीने में मेकर्स ने कई बड़ी फिल्मों के टीज़र ट्रेलर्स रिलीज कर दिए हैं.फैन्स ने संजय लीला भंसाली की बहुअपेक्षित सीरीज हीरामंडी का पहला लुक देख लिया है.साथ ही साथ करीना कपूर खान और तब्बू स्टारर फिल्म The Crew का पहला टीजर भी फैन्स  ने इस हफ्ते देख लिया है.फरवरी के महीने की शुरुआत के साथ-साथ कई बड़ी फिल्म और सीरीज के टीज़र और ट्रेलर्स को मेकर्स ने इस हफ्ते रिलीज कर दिया है.

Remove term: bollywood-movies-series-trailers-released-this-week bollywood-movies-series-trailers-released-this-week
Bollywood-movies-series-trailers-released-this-week

संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी का पहला लुक फैंस को इस हफ्ते देखने को मिला.साथ ही साथ करीना कपूर खान और तब्बू स्टारर फिल्म The Crew का पहला टीजर भी फैन्स  ने इस हफ्ते देख लिया है.इसी हफ्ते में भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.अब हम एक-एक करके जानेंगे कि इस हफ्ते कौन कौन सी ट्रेलर और टीजर रिलीज हो चुकी है.

हीरामंडी 

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखने वालेअपने ग्रैंड प्रेजेंटेशन के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी का टीजर इसी हफ्ते रिलीज हुआ है. संजय लीला भंसाली ने ग्रैंड शब्द को नए सिरे से परिभाषित की है।यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली है.हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं हुई है.

भक्षक

इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले ट्रेलर्स में फिल्म भक्षक का ट्रेलर भी शामिल है.2018 में घटित हुई एक सच्ची घटना को इस फिल्म में दिखाया गया है जिस घटना ने पूरे देश को झकझोड़ दिया था.भूमि पेडणेकर ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया है.उन्होंने एक जर्नलिस्ट का रोल निभाया है जो इस केस से पर्दा उठाने वाली है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी उसका डेट आ गया है और यह  फिल्म 9 फरवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.

द क्रू(The Crew)

फिल्म द क्रू(The Crew) का इंतजार फैन्स को काफी समय से था.इस फिल्म में करीना कपूर खान,तब्बू और कृति सेनन ने अभिनय किया है.इसमें तीनों अभिनेत्रियों को एयरहोस्टेस के लुक में देखा गया है.मेकर्स ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है.इस फिल्म का रिलीज डेट 29 मार्च 2024 है. 

एक्सीडेंट या कांस्पीरेसी गोधरा 

फिल्म एक्सीडेंट या कंस्पायरेसी गोधरा का बहु प्रतीक्षित टीजर रिलीज हो चुका है.आपको बताते चलें कि गोधरा घटना की जांच के लिए नानावती मेहता आयोग का गठन हुआ था और उस आयोग ने इस घटना की जांच के बाद जो रिपोर्ट दिया था..यह फिल्म उस रिपोर्ट पर आधारित है.रणवीर शौरी और मनोज जोशी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है.यह फिल्म बड़े पर्दे पर 1 मार्च 2024 को रिलीज होगी.

फिल्म कुछ खट्टा हो जाये 

मशहूर गायक गुरु रंधावा बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहा है और वह जिस फिल्म के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं उस फिल्म का नाम है “कुछ खट्टा हो जाए”.इस फिल्म के प्यार की टेढ़ी मेढ़ी कहानी में गुरु एक सरफिरे आशिक के रूप में नजर आने वाले हैं .इस फिल्म में वह जिसके साथ रोमांस करने वाले हैं वोअभिनेत्री हैं साई म मांजरेकर और यह मूवी सिनेमाघरों  में 16 फरवरी को रिलीज होगी.

 

 

 

Leave a Comment