Sandeep Reddy Vanga को किरण रेड्डी का जवाब,अगर परेशानी है तो सीधा करें आमिर खान से बात
संदीप रेडी बंगा और आमिर खान की पूर्व पत्नी के बीच विवादों का जंग चल रहा है.किरण राव के एक पुराने बयान पर संदीप रेडी बंगा ने आमिर खान की फिल्मों को टारगेट किया था.अब किरण ने फिर से जवाब दिया है.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि 2 महीने पहले ही डायरेक्टर संदीप रेडी बंगा की फिल्म एनिमल थिएटर में रिलीज हुई थी.लेकिन बंगा और उनके बयान अभी भी विवादों में चल रहे हैं .ताजा मामले में संदीप रेडी बंगा ने किरण राव को जवाब दिया जिसमें उन्होंने आमिर खान के नाम का जिक्र किया.उसके बाद फिर किरण राव का भी जवाब आया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार संदीप रेडी बंगा की फिल्म कबीर सिंह को कुछ महीने पहले हीआमिर खान की पूर्व वाइफ किरण रावण ने महिला विरोधी बताया था. इस बात पर रिएक्ट करते हुए संदीप बंगा ने किरण राव के पूर्व पति आमिर खान को टारगेट किया था.हाल ही के एक इंटरव्यू में किरण राव संदीप रेड्डी बंगा को नसीहत देते हुए नजर आ रही हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर आमिर की फिल्मों को लेकर कोई बात करनी है संदीप को तो वह सीधे अमीर से ही बात करें इस पर.
संदीप रेडी बंगा और किरण राव का विवाद आखिर शुरू कैसे हुआ
बीते नवंबर महीने की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बात सामने आई की बॉलीवुड में स्टॉकिंग को ग्लोरिफाई करने की थ्योरी को लेकर किरण राव ने संदीप रेडी बंगा की फिल्म कबीर सिंह और बाहुबली का नाम लिया था.
दैनिक भास्कर को कुछ दिन पहले संदीप रेडी बंगा ने एक इंटरव्यू दिया था.जिसमें उन्होंने एक घटना का जिक्र किया था.उन्होंने बताया कि एक सुबह उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर ने उनको एक आर्टिकल दिखाए उस आर्टिकल के अनुसार एक मशहूर सुपरस्टार की एक दूसरी एक्स वाइफ यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि कबीर सिंह और बाहुबली जैसी फ़िल्में स्टॉकिंग को प्रमोट करती हैं.लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनको स्टॉकिंग और अप्रोच करने में जो अंतर होता है इसके बारे में कोई समझ है.जब लोग चीजों को बिना कॉन्टेक्स्ट के देखते हैं तो वह सहमत होने लगते हैं जो कि गलत है.
संदीप रेडी बंगा ने कहा की किरण राव को अपने एक्स पति आमिर खान से पूछनी चाहिए कि वह खंबे जैसी खड़ी है लड़की है या छड़ी है जैसे गानों में क्या कर रहे थे.अगर आपको दिल फिल्म याद हो तो उस फिल्म में आमिर खान एक ऐसी सिचुएशन को क्रिएट करते हैं जो अटेम्प्टेड रेप जैसा है और इस बात का एहसास माधुरी के किरदार को हो जाता है.आखिरकार माधुरी उसके प्यार में पड़ जाती है यह सब क्या है.
किरण राव ने आमिर को डिफेंड करते हुए संदीप को दिया जवाब
हाल ही में किरण राव ने द क्विंट को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने मिस्टर संदीप रेडी बंगा को जवाब दिया है.किरण ने कहा कि मैंने संदीप रेडी बंगा की फिल्मों पर कोई कमेंट नहीं किया क्योंकि मैंने वह फिल्म देखी ही नहीं.उन्होंने कहा कि कई जगहों पर मैंने मिसोजिनीऔर और स्क्रीन पर महिलाओं के रिप्रेजेंटेशन को लेकर बात किया है किंतु उसमें मैंने किसी फिल्म का नाम नहीं लिया। फिर मिस्टर बंगा को ऐसा क्यों लगा कि मैं उनकी फिल्मों के बारे में बात कर रही हूं यह तो आपको उनसे ही पूछनी चाहिए.
किरण नेआमिर खान की तारीफ करते हुए यह कहा कि वह पहले ही खंबे जैसी खड़ी है गाने के लिए माफी मांग चुके हैं।सत्यमेव जयते 3 के 1 एपिसोड में वह अपनी पुरानी काम की जिम्मेदारी लेते हुए पहले ही माफी मांग चुके हैं.किरण ने कहा कि आमिर उन लोगों में से हैं जो एक क्रिएटर और मास ऑडियंस से बात करने वाले एक जिम्मेदार व्यक्ति के तौर पर आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है.और इस बात के लिए आमिर की प्रशंसा होनी चाहिए.फिर किरण ने आगे कहा कि अगर मिस्टर बंगा आमिर खान के काम के बारे में बात कर रहे हैं तो मैं बता दूं कि ना तो मैं आमिर खान के लिए जिम्मेदार हूं और ना ही उनके द्वारा किए गए किसी काम के लिए.बेहतर होगा कि वो डायरेक्ट उनसे मैन टू मैन बात कर लें.
किरण के बयान पर फिर पलट कर आया एनिमल की टीम का जवाब
एनिमल फिल्म की ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से किरण की बात का जवाब आ गया इस फिल्म की टीम ने न्यूज़ रिपोर्ट का लिंक शेयर किया है वह भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर.जिसमें बताया गया है की किरण राव ने कबीर सिंह फिल्म का नाम लिया है फिर आगे लिखा है-मिस किरण राव हम या हमारे डायरेक्टर संदीप रेडी बंगा कुछ भी कयास नहीं लगा रहे.यह फैक्ट है जो बड़े सोशल मीडिया चैनल ने रिपोर्ट किया है.
वैसे विवाद तो शुरू हुई थी फिल्म एनिमल के कंटेंट को लेकर और यह विवाद जा पहुंचे आमिर खान के पिछले किए हुए काम तक.अब यह देखना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा कि यह विवाद आगे जाकर थम जाता है या फिर कोई और बड़ा रूप लेकर लंबे समय तक जारी रहता है।