73 year old mithun chakraborty:मिथुन चक्रवर्ती को आया ब्रेन स्ट्रोक वो भी 73 साल की उम्र में,हो रहा है इलाज,डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

73 year old mithun chakraborty diagnosed with ischemic cerebrovascular accident stroke admitted in hospital health update
मिथुन चक्रवर्ती को आया ब्रेन स्ट्रोक वो भी 73 साल की उम्र में,हो रहा है इलाज,डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट.
नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को स्ट्रोक आया था.इसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया.एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Stroke था.इसलिए कोलकाता की एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मिथुन का इलाज हो रहा है.कई सारे डॉक्टर की टीम उनकी देखभाल कर रही है.
Actor Mithun Chakraborty
Actor Mithun Chakraborty
बात 10 फरवरी की है सुबह-सुबह यह खबर आई की मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं.कोलकाता की एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.जानकारी के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द उठा था जिसके बाद इनको हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया था.अब फिलहाल अस्पताल की ओर से एक बयान जारी हुआ है जिसमें यह बताया गया है की मिथुन का इलाज चल रहा है और वो अस्पताल में है.
नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को स्ट्रोक आया था इसके तुरंत बाद ही उनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था.एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मिथुन का इलाज चल रहा है बहुत सारे डॉक्टर की टीम उनकी देखभाल कर रही है.अभी वह बेहतर है.लेकिन आपको बताते चलें की जानकारी के मुताबिक उनके बॉडी के निचले हिस्से में थोड़ी सी कमजोरी है.
मिथुन चक्रवर्ती को 9:40a.m पर कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई.मिथुन का रेडियोलोजी के अलावा कई सारे लैबोरेट्री टेस्ट भी कराए गए.एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Stroke आया था और यह स्ट्रोक ब्रेन से संबंधित है.
डॉक्टर्स ने दी मिथुन चक्रबोर्ती का हेल्थ अपडेट
मिथुन को डॉक्टर ने सॉफ्ट डाइट पर रखा हुआ है.उनकी देखभाल न्यूरो फिजिशियन कर रहे हैं वह बहुत सारे डॉक्टर की निगरानी में है.इसके अलावा गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट कार्डियोवैस्कुलर भी उनका चेकअप कर रहे हैं.
पद्म भूषण पुरस्कार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को एक बहुत ही उत्तम पुरस्कार दिया गया था जो पद्म भूषण पुरस्कार होता है.इस पुरस्कार के मिलने पर मिथुन बहुत खुश हुए थे.और उन्होंने बोला कि यह पुरस्कार पाकर मैं खुश हूं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.मैं कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा.बिना मांगे कुछ पाने की जो खुशी होती है वह खुशी महसूस कर रहा हूं.यह अद्भुत और अलग सा एहसास है मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.
हालांकि पिछले कुछ सालों में मिथुन चक्रवर्ती एक दो फिल्मों में नजर आए जैसे की 2022 में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स में उन्होंने एक अच्छी भूमिका निभाई थी.इस फिल्म में उनका रोल एक रिटायर्ड आईएएस का था और इस फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए उनको फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला वर्कफ्रांट की रिपोर्ट की अगर हम बात करें तो 2023 में मिथुन दा को सुमन घोष की बेहतरीन बंगाली मूवी काबुलीवाला में भी देखा गया था.

Leave a Comment