RC17 : पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार संग धमाल मचाएंगे राम चरण,नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

RC17 : पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार संग धमाल मचाएंगे राम चरण नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

राम चरण के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है और वह खुशखबरी यह है कि पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार के साथ रामचरण ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है.इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू की जाएगी और यह फिल्म अगले साल पूरे भारत में रिलीज होगा.फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी हो चुका है.

तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण के लिए 2024 बहुत ही शानदार रहने वाला है. RRR की जबरदस्त सफलता के बाद राम चरण बीते दिनों अपनी नई फिल्म RC16 के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे तो दूसरी ओर उन्होंने होली के शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों को एक शानदार खुशखबरी दी है.

फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के साथ धमाल मचाने वाले डायरेक्टर सुकुमार ने अब राम चरण के साथ एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया है.चुकी इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हो पाया है लेकिन RC17 का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है.

फिल्मी पंडितों की बात करें तो एसएस राजामौली की RRR में शानदार सफलता मिलने के बाद राम चरण के लिए सुकुमार एक बहुत बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.

होली के इस पावन अवसर पर राम चरण ने इस नई फिल्म के बारे में अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपडेट दिया.अगर रामचरण और सुकुमार के पिछले फिल्मों की बात करें तो उन्होंने इससे पहले रंगस्थलाम में साथ काम किया था.

रामचरण ने शेयर किया है RC17 का फर्स्ट लुक पोस्टर

RC 17 : पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार संग धमाल मचाएंगे राम चरण,नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
RC 17 : पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार संग धमाल मचाएंगे राम चरण,नई फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

रामचरण ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हुई है इनमें से जो एक तस्वीर है उसमे वो सुकुमार के साथ नजर आ रहे हैं. तथा दूसरी तस्वीर RC17 का फर्स्ट लुक पोस्टर है

रामचरण और सुकुमार के साथ ही RC17 में देवी श्री प्रसाद का संगीत भी होगा और यह तिगड़ी 2018 में रिलीज हुई रंगस्थलाम में भी साथ थी और इससे ये उम्मीद की जा रही है की संगीत भी बहुत बढ़िया होने वाला है इस फिल्म में.

अब अगर बात करें की RC17 का निर्माण किस बैनर के तले हो रहा है तो आपको बता दूं की RC17 का निर्माण मैथरी मूवीस के बैनर तले हो रहा है.बहुत जल्द ही फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर भी घोषणा कर दी जाएगी.

अगले साल 2025 में यह फिल्म रिलीज होगी

जानकारी के अनुसार RC17 की शूटिंग इसी साल शुरू कर दी जाएगी.और अगले साल 2025 की आखिरी तिमाही में यह पैन इंडिया रिलीज कर दी जाएगी.राम चरण को भारतीय सिनेमा में कुछ खास फिल्मों के लिए जाना जाता है जैसे कि मगधीरा,ध्रुव, येवडु,रंगस्थलाम और RRR जैसी शानदार फिल्में जिनमें रामचरण ने दमदार अभिनय किया था.उनकी पिछली मूवी RRR थी जिसे ‘नाटू नाटू‘ गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का ऑस्कर अवार्ड भी मिला था.

Leave a Comment