Crew box Office collection day 3: बॉक्स ऑफिस पर क्रू ने भरी तेज उड़ान तीसरे दिन करीना,कीर्ति और तब्बू की फिल्म ने मचाया धमाल 

Crew box Office collection day 3:
बॉक्स ऑफिस पर क्रू ने भरी तेज उड़ान तीसरे दिन करीना,कीर्ति और तब्बू की फिल्म ने मचाया धमाल.करीना कपूर खान तब्बू और कृति सनोन की अभिनीत फिल्म क्रू सिनेमाघर में 29 मार्च को रिलीज हुई थी.इस फिल्म को दर्शकों से बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है.इस वजह से इस फिल्म ने तीन दिनों में बहुत ही अच्छी कमाई कर ली है.इस मूवी के तीसरे दिन की कलेक्शन क्या है इसके बारे में आगे बात करने वाले हैं.
Crew Box Office Collection Day 3
Crew Box Office Collection Day 3
फिल्म Crew का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है फिल्म अपने रिलीज होने के तीन दिनों के अंदर ही तहलका मचा चुकी है.इस फिल्म को ऑडियंस से बहुत ही अच्छा प्रतिक्रिया मिल रहा है।फिल्म में करीना कपूर खान,तब्बू और कृति सनन की जोड़ी काफी हिट दिख रही है.
ऐसा पहली बार हुआ है जब इन तीनों ने किसी फिल्म में एक साथ काम किया है.और इस वजह से इन तीनों का अभिनय और इन तीनों की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.जिस वजह से इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही अच्छी कमाई दिखा दी है.अब इस मूवी के तीसरे दिन का कमाई का डाटा भी सामने आ गया तो अब हम जानते हैं कि रविवार को इस फिल्म ने आखिर कितना बिजनेस किया.
Crew Collection on day 3:
29 मार्च को जैसे ही क्रू फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई इसने आते ही धूम मचा दिया इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर शैतान ने अपना दबदबा कायम रखा था.लेकिन अब Crew फिल्म का कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि यह फिल्म कमाई के मामले में अजय देवगन की मूवी शैतान को खुले तौर पर टक्कर देने वाली है.
अपने ओपनिंग डे पर ही Crew मूवी ने 9 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई के साथ शुरुआत की है.उसके बाद शनिवार को भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला और शनिवार का बिजनेस 9 करोड़ 75 लाख रुपए का था.साथ ही साथ अब रविवार के बिजनेस का डाटा भी सामने आ चुका है सैकनिलक की रिपोर्ट के अनुसार अगर बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी आज रविवार को 9 करोड़ 79 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है.
क्योंकि यह शुरुआती आंकड़े हैं इसलिए इनमें थोड़ी बहुत फेर बदल संभव है.इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 28 करोड़ 79 लाख रुपए हो चुकी है.
Crew Collection on day 3
Crew Collection on day 3
जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने का अनुमान
अगर यह फिल्म हॉलीडे के अलावा बाकी दिनों में भी इसी तरह से अच्छी कमाई करती रही तो आने वाले कुल 3 से 4 दिनों में यह मूवी निश्चित रूप से ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी

Leave a Comment