Reasons behind Dostana 2 shelved :कार्तिक आर्यन और करण जौहर की दोस्ताना 2 फिल्म क्यों बंद हुई,इसके पीछे की वजह सामने आ चुकी है,इस एक्ट्रेस ने खोला राज।
फिल्म दोस्ताना 2 के बंद होने की असली वजह सामने आ चुकी है।फिलहाल दोस्ताना 2 फिल्म बंद डब्बे में जा चुकी है।आखिर यह फिल्म किस वजह से बंद हुई इसका खुलासा बॉलीवुड की जानी पहचानी एक्ट्रेस जानवी कपूर ने किया है।
दोस्ताना 2 को करण जौहर बना रहे थे और जब से कार्तिक आर्यन दोस्ताना 2 से आउट हुए हैं। उसके बाद से ही इस फिल्म पर ताला लग चुका है। अगर हम कार्तिक आर्यन के फैंस की बात करें तो उन्होंने करण जोहर पर नेपोटिज्म का इल्जाम लगाकर उनको खूब ट्रोल किया है।लेकिन अब दोस्ताना 2 के बंद होने की सच्चाई सामने आ चुकी है।
दोस्ताना 2 आखिर क्यों बंद हुई
दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन,जानवी कपूर और लक्ष्य लालवानी लीड रोल में थे।एक इंटरव्यू में जानवी कपूर ने दोस्ताना 2 के बंद होने की बात बताइ है।जानवी ने कहा कि 30 से 35 दिन की शूटिंग की जा चुकी थी।और जहां तक मैं समझती हूं सब ठीक-ठाक ही चल रहा था। लेकिन फिल्म क्यों बंद हुई मैं नहीं जानती। मैंने पूछा भी था।फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले शुरू की थी फिर कोविद आया।इसके बाद फिल्म में देरी हुई और लगभग डेढ़ साल बीत गए।इसके बाद लोगों को लगा की फिल्म फिर से शुरू होगी लेकिन मैं नहीं जानती आखिर क्या हुआ था।
कार्तिक आर्यन और करण जौहर के कलह के बारे में जानवी कपूर ने क्या बताया
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया की करण जौहर और कार्तिक आर्यन की कलह के बारे में आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि मुझे नही लगता कि ऐसा कुछ हुआ भी था.मैं मानती हूं कि इन दोनों के लिए काम जरूरी है.लेकिन मुझे नहीं पता कि इन दोनों के बीच क्या हुआ क्या नहीं,उनसे ही पूछ लीजिए
जानवी की बातों में जो हिचकिचाहट झलक रही थी उसे यह साफ-साफ लगा की कुछ तो जरूर हुआ होगा.
आपको बताते चलें कि जानवी कपूर आजकल अपनी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से चर्चा में है और यह फिल्म 31 May को रिलीज होने वाली है