Bigg Boss OTT 3:Ranvir Shorey blast on Pooja Bhatt Physical Allegations on Him

पूजा भट्ट ने रणवीर शौरी पर लगाया था मारपीट का आरोप,इस सवाल पर भड़क गए रणवीर :

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 खत्म हो चुका है.ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इस शो में विनर की ट्रॉफी शायद रणवीर शौरी के हाथ लगेगी.लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम कर लिया.भले ही रणवीर के हाथों से ट्रॉफी निकल गई.लेकिन बावजूद इसके वह लाइमलाइट में बने हुए हैं.ग्रैंड फिनाले खत्म होने के बाद रणबीर ने कई सारे इंटरव्यूज दिए हैं.इंडियन एक्सप्रेस जनसत्ता से इंटरव्यू के दौरान उनसे शो के बारे में और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सवाल पूछे गए.

Bigg Boss OTT 3 : रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है.सना मकबूल इस शो की विनर रही और उन्होंने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.बिग बॉस ओटीटी 3 के ट्रॉफी के अलावा सना को 25 लाख रुपए भी मिले हैं. टॉप 3 विनर की रेस में सना के साथ-साथ रणवीर और नेजी भी शामिल थे.जिसमे की सना और रणवीर काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे थे.भले ही विनर की ट्रॉफी रणवीर के हाथ नहीं लग पाई.बावजूद इसके वह लाइमलाइट में बने हुए हैं.ग्रैंड फिनाले खत्म होने के बाद रणवीर ने कई सारे इंटरव्यूज दिए हैं.इस दौरान उनसे शो के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सारे सवाल पूछे गए.इसी बीच एक ऐसा सवाल पूछा गया जो अभिनेत्री पूजा भट्ट से जुड़ा हुआ था और इस सवाल को सुनने के बाद रणवीर भड़क गए .

कभी पूजा भट्ट के साथ रिलेशनशिप में थे रणवीर शौरीएक समय था जब रणवीर शौरी और पूजा भट्ट रिलेशनशिप में थे.ये दोनों कई सालों तक एक दूसरे को डेट करते रहे.लेकिन उनका यह रिश्ता बहुत बुरी तरीके से टूट गया.इस बात के बारे में रणवीर ने बिग बॉस शो के दौरान भी बताया था.पूजा ने रणवीर शौरी  पर यह आरोप लगाया था कि वह उनके साथ मारपीट करते थे और नशा करते थे.

Ranvir Shorey blast on Pooja Bhatt Physical Violence Allegations on Him
Ranvir Shorey blast on Pooja Bhatt Physical Violence Allegations on Him

पूजा भट्ट के साथ मारपीट वाले सवाल पर भड़क गए रणवीर शौरी : रणवीर शौरी ने कहा कि बिग बॉस हाउस में आप बात किसी और कांटेक्ट में करते हो और उसको आउट ऑफ द कॉन्टेक्स्ट बढ़ा चढ़ा के पेश किया जाता है.उन्होंने यह भी बताया कि छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा वहां पर चलते रहते हैं.उन्होंने बताया कि 42 दिनों की इस जर्नी में उन्होंने बहुत सारी चीज़ें फेस की जैसे कि लोग आपको सोने नहीं देते हैं, खाने नहीं देते हैं,लोग आपके साथ मिसबिहैव करते हैं.मैं अपना पेशेंस मेंटेन करते हुए हाउस के अंदर रह पाया ये मेरे लिए बड़ी बात है.

इस इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने रणवीर शौरी से कहा कि कुछ लोगों ने उनके सफर में तो उनका साथ दिया लेकिन कुछ लोगों ने महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार को लेकर आलोचना भी की.बस यह सुनते ही रणवीर भड़क गए और वह तुरंत पूछने लगते हैं कि किसने दावा किया है कि मैं महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करता हूं.इसी दौरान रिपोर्टर ने यह भी कहा कि कैसे रणवीर अक्सर कहते हैं कि वह एक गैंग का शिकार हुए और कुछ ने तो उनपर  शारीरिक हिंसा का आरोप भी लगा दिया.रिपोर्टर के इस सवाल पर रणवीर ने कहा कि किसने कहा नाम बताओ.यह सुनते ही उस रिपोर्टर ने पूजा भट्ट का नाम लिया.बस फिर क्या होना था पूजा का नाम सुनते ही रणवीर भड़क जाते हैं और गुस्से में कहते हैं चलो बस हो गया.

Leave a Comment