Ritabhari Chakraborty : बंगाली एक्ट्रेस ऋताभरी चक्रवर्ती ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Ritabhari Chakraborty : फिल्में और यौन उत्पीड़न का कनेक्शन आए दिन सामने आती ही रहती है.हाल ही में बंगाली फिल्म एक्ट्रेस ऋताभरी चक्रवर्ती ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. उन्होंने टॉलीवुड के कई सारे प्रोड्यूसर,डायरेक्टर और एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस तरह के आरोप लगाए हैं.इस पोस्ट में उन्होंने वेस्ट बंगाल की CM ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगाई है.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ जो दुष्कर्म और हत्या की वारदात हुई है उसके बाद से पूरे देश भर में आक्रोश का माहौल है.और इसी बीच बांग्ला फिल्म की एक्ट्रेस ऋताभरी चक्रवर्ती ने टॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई चौकाने वाले खुलासे किये हैं. उन्होंने कई प्रोड्यूसर,डायरेक्टर और एक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है.साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में मदद की गुहार भी लगाई है.

ऋताभरी चक्रवर्ती ने किसी का नाम नहीं लिया 

वैसे ऋताभरी चक्रवर्ती ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्होंने यौन उत्पीड़न की आरोप लगाया है.ऋताभरी ने कहा है कि मेरे साथ कई एक्ट्रेस हैं जो यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं.

Ritabhari Chakraborty
Ritabhari Chakraborty

ऋताभरी ने पोस्ट में आखिर क्या कहा 

दरअसल ऋताभरी चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न को उजागर करने वाली हेमा आयोग की रिपोर्ट ने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बंगाली फिल्म उद्योग भी इसी तरह के कदम क्यों नहीं उठा पा रहा है.जो बहुत सी रिपोर्ट आई है वह मेरे और मुझसे परिचित अभिनेत्री के अनुभव से मिलती-जुलती है.  

ऋताभरी ने कहा कि ऐसे गंदे दिमाग और गंदे व्यवहार वाले एक्टर,निर्माता,निर्देशक अपने काम को बिना किसी अंजाम भुगते किये जा रहे हैं.और आरजी कर पीड़िता के लिए मोमबत्तियाँ पकड़ें हुए देखे जा रहे हैं.

CM से लगाई मदद की गुहार 

ऋताभरी चक्रवर्ती ने अपने पोस्ट के जरिए दूसरे एक्ट्रेसेस से ऐसे एक्टर,निर्माता और निर्देशक को बेनकाब करने की बात कही है.उन्होंने कहा कि ऐसा करने से एक्ट्रेस को कभी कास्ट नहीं किया जाएगा.क्योंकि इनमें से अधिकतर लोग तो प्रभावशाली है.लेकिन हम आखिर कब तक चुप रहेंगे.ऋताभरी चक्रवर्ती ने सीएम ममता बनर्जी से मांग की है कि हम ऐसी ही जांच,रिपोर्ट और सुधार चाहते हैं.

Leave a Comment