Emergency Release Postponed :इमरजेंसी की रिलीज टली तो कंगना रनौत को मिला मनोज मुंतशिर का साथ 

सिख समुदाय के विरोध और सेंट्रल बोर्ड और फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से सर्टिफिकेट ना मिलने के कारण कंगना रनौत की इमरजेंसी टल चुकी है.जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से विवाद शुरू हो गया था.

Emergency Release postponed:वैसे तो कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और अपने बयानों के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं.लेकिन इस बार उनकी सुर्खियों में बने रहने का कारण उनकी फिल्म इमरजेंसी है.जिसकी रिलीज टल चुकी है.फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट टल चुकी है.क्योंकि इस फिल्म को  CBFC से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. कंगना रनौत ने खुद भी इस बात की जानकारी दी है.

इमरजेंसी को लेकर चल रहे विवाद के बीच लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर  मनोज मुंताशीर ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है और उन्होंने कहा है किस तरीके से अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने की कोशिश की जा रही है. मनोज मुंतशील का यह वीडियो करीब 3 मिनट 22 सेकंड का है इस वीडियो में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है और यह कहा है दिक्कत अगर कंगन से है तो उनको कोर्ट में लाकर खड़ा कर दीजिए.

कंगना में मनोज मुंताशिर के इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होने विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दिया है. ‘इमरजेंसी बनाम अभिव्यक्ति की आजादी’.विडियो में दिग्गज राइटर ने क्या कहा है चलिए जानते हैं.
आधा अधूरा खेल क्यों ?

फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर 2016 को रिलीज नहीं होगी क्योंकि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला.अच्छी बात है. लेकिन यह सर्टिफिकेट का खेलआधा अधूरा क्यों पूरा खेलना चाहिए. लगे हाथों हमसे एक और सर्टिफिकेट भी छीन लेनी चहिए की हम अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करने वाले लोग हैं.अरे छोड़िए ये महानता का ढोंग, एक फिल्म तो हमसे बर्दाश्त नहीं हो रही है. फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशंस की बात करते हैं.

Emergency Release Postponed
Emergency Release Postponed
मनोज मुंताशीर ने खड़े किए कई सवाल 
प्रॉब्लम क्या है इमरजेंसी से.. प्रॉब्लम ये है की इंदिरा गांधी की निर्मम हत्या दिखाई गई है. तो क्या इंदिरा जी की मृत्यु रोड ऐक्सिडेंट में हुई थी, हत्या नहीं की गई थी ?
प्रॉब्लम यह है इंदिरा गांधी के हत्यारे को सिख दिखाया गया है.तो क्या सतवंत सिंह और बेअंत सिंह सिख नहीं थे?
प्रॉब्लम ये है की जनरैल सिंह भिंडारवाले को आतंकवादी दिखाया गया है.तो क्या हजारों निर्दोष लोगों की हत्या करने वाला वो दरिंदा आतंकवादी नहीं था?
सिख समुदाय का एक फिल्म से डर जाना नामुमकिन है 
कहा जा रहा है कि सिख समुदाय को फिल्म के इन हिस्सों पर आपत्ती है. मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं की एक ओंकार सतनाम बोलकर सच्चाई के लिए बेखौफ खड़े होने वाले सिख किसी फिल्म में दिखाए गए सच से डर जाए.
सिख भारतवर्ष के इतिहास का सुनहरा पन्ना है. जब सिर पर केसरी पगड़ी बांधकर निकलते हैं तो पूरा देश उन्हें इज्जत की नजरों से देखता है.क्योंकि उस पगड़ी की हर सिलवट से हमारे महान गुरुओं का शौर्य झलकता है. क्या सिखों की शिनाख्त जनरैल सिंह भिंडारवाले से की जाएगी ?
इस वीडियो के द्वारा उन्होंने सिख समुदाय की प्रशंसा की है.उन्होने कहा की सिख समुदाय ने कभी भी विक्टिम कार्ड नहीं खेला.ये समुदाय महज एक फिल्म से डर जाए यह नामुमकिन है.
कंगना से शिकायत है तो उन्हें कोर्ट ले जाइए 
मनोज मुंतशिर ने कहा की आगे बढ़िए और अगर कंगना से शिकायत है तो उन्हें कोर्ट ले जाइए,उनका फैसला कानून करेगा.ये फिल्म अकेले केवल कंगना की नही है.500 लोगों के crew ने पसीना बहाकर ये फिल्म कमाई है. उन सब के साथ आपके रहते नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए.
सेंसर बोर्ड पर बनाए जा रहे दबाव की निंदा कीजिए
मनोज ने कहा की आपके नाम पर सेंसर बोर्ड पर जो दबाव बनाया जा रहा है उसकी निंदा कीजिए.कहिए की ये दबाव राजनीतिक है,नैतिक नही.कुछ डरे और सहमे हुए लोग पूरे कौम को रिप्रेजेंट नहीं करते. कह दीजिए की आपकी सच्चाई ना किसी फिल्म की मोहताज है, ना किसी फिल्म से डरती है.रिलीज होने के बाद अगर आपको लगता है की फिल्म में कुछ गलत दिखाया गया है,तो उसका विरोध कीजिए मैं भी आपके साथ खड़ा रहूंगा.
हमने आपकी मानवता और न्याय वेदना पर हमेशा विश्वास किया है.हम इस बात को जानते हैं की सिखों के बुलंद आवाजों से औरंगज़ेब के कानों के पर्दे फट जाते थे.वो सिख कभी भी किसी दूसरे की आवाज को दबाने के पक्ष में खड़े नहीं हो सकते.
फिल्म इमरजेंसी 6 सितम्बर को रिलीज होने वाली थी
फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी.फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है.कंगना ने इस फिल्म को खुद ही निर्देशित भी किया है.कंगना के अलावा इस फिल्म में दूसरे मशहूर कलाकार जैसे की अनुपम खेर,महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े हैं.
यह फिल्म वास्तव में कब रिलीज होगी इसके लिए हम सब को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

1 thought on “Emergency Release Postponed :इमरजेंसी की रिलीज टली तो कंगना रनौत को मिला मनोज मुंतशिर का साथ ”

Leave a Comment