हिना खान का जब से कैंसर डिटेक्ट हुआ है उनके फैंस तब से हैं उनके लिए दुआएं कर रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके.हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिनको पढ़कर उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं.और एक पोस्ट तो उन्होंने ऐसा शेयर किया है जिसमे वह कह रही हैं कि कभी शादी मत करना.
Hina Khan:बीते कुछ समय से हिना खान काफी मुश्किलों के दौर से गुजर रही हैं.फिलहाल वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज हो रहा है.वह सोशल मीडिया पर अभी भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपना हेल्थ अपडेट्स बताती रहती हैं.हाल ही के एक-दो दिनों में हिना खान ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं.सभी यह जानना चाहते हैं कि वह इस तरह के पोस्ट क्यों कर रही हैं.
हिना के पोस्ट में क्या है?
हिना दिल टूटने वाले पोस्ट कर रही हैं.अगर हम आज के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगातार ऐसी पोस्ट किए हैं जिसमें दिल टूटने वाले दुख का जिक्र हुआ है.और एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि कभी शादी मत करना.पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा है यह सच है…यह बिल्कुल सच है कि जब आप किसी को बहुत प्यार देते हैं तो लोग आपसे बोर हो जाते हैं.इसके बाद उन्होंने दूसरा पोस्ट शेयर कर लिखा है,प्यारे थके हुए दिल,बस थोड़ा और सब्र.हिना ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बूढ़ी महिला से कोई पूछता है कि एक ऐसी क्या सलाह होगी जो आप अपने यंग वर्जन को देंगी तो वह कहती हैं-कभी शादी मत करना,कभी नहीं.
हिना के फैंस हुए परेशान
हिना के फैंस परेशान हो रहे हैं और वो यह जानना चाहते हैं कि आखिर हिना की लाइफ में ऐसा क्या चल रहा है जिस वजह स वह ऐसे पोस्ट कर रही हैं.तो दूसरी ओर कुछ फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं उनका और रॉकी जयसवाल का ब्रेकअप तो नहीं हो गया है. वैसे ब्रेकअप वाली बात कितनी सच है और कितनी झूठ हम इस बात की पुष्टि नहीं करते. लेकिन आप लोगों को एक चीज बताते चलें कि कुछ दिनों पहले हिना ने सोशल मीडिया पर रॉकी की तारीफ की थी और उन्होंने बताया था की इस मुश्किल समय में रॉकी उनकी ताकत हैं.
हिना के लिए रॉकी ने बनाई थी स्पेशल डिश
हाल ही में रॉकी जयसवाल ने हिना खान के लिए स्पेशल डिश बनाया था.रॉकी ने हिना की फोटो शेयर करते हुए लिखा था जब वह हँसती है तो लाइट्स और ब्राइट हो जाती है.जब वह खुश है तो लाइफ का मतलब होता है.जब वह मेरे साथ है मैं और ज्यादा जीता हूं.जब उनके साथ हूं और कुछ मैटर नहीं करता.
1 thought on “Hina Khan:कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने की दिल टूटने वाला पोस्ट-कभी मत करना शादी ”