Bigg Boss 18 Theme :बिग बॉस 18 की थीम और कंटेस्टेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है.रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने शो का प्रोमो शूट कर लिया है और वह जल्द ही सामने आ सकता है.
सलमान खान का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 का प्रीमियम बहुत जल्द आने वाला है.शो का नया सीजन आखिर कब से टेलीकास्ट किया जाएगा इसको लेकर कोई कंफर्म डेट नहीं आई है.लेकिन बिग बॉस 18 की थीम और कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ चुकी है.खबर यह है कि सलमान खान नई थीम के साथ नया सीजन होस्ट करने के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि बिग बॉस 18 का प्रोमो का शूटिंग किया जा चुका है.मतलब साफ है कि इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करने वाले हैं.वहीं अगर थीम की बात करें तो ऐसी खबरें आ रही है कि इस रियलिटी शो का थीम पास्ट,प्रेजेंट और फ्यूचर पर आधारित होने वाली है.बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को टाइमलाइन के बारे में बात करते हुए देखा जा सकेगा.साथ ही साथ कुछ और भी बदलाव किए गए हैं जैसे घर के डिजाइन और स्ट्रक्चर में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
किस डेट को रिलीज होगा बिग बॉस 18 का प्रोमो
रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान ने टीम के साथ शूटिंग में काफी शानदार समय बिताया है.शो का प्रोमो बहुत जल्द रिलीज हो सकता है.ऐसा कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक बिग बॉस 18 का पहला प्रोमो शुरू कर दिया जाएगा.
पुराने कंटेंस्टेंट्स की शो में वापसी की खबरें
पहले यह खबर आ रही थी कि बिग बॉस 18 के सीजन में पुराने कंटेस्टेंट्स की भी वापसी होगी.लेकिन अब रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो चुका है कि इस रियलिटी शो के लिए नई कास्ट होगी और उसकी कास्टिंग भी शुरू हो चुकी है.
यह कंटेस्टेंट्स हो सकते हैं बिग बॉस 18 का हिस्सा
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें टीवी जगत के भी कलाकार हो सकते हैं.टीवी कलाकार जैसे की अंजली आनंद,जान खान,चाहट पांडे एवं स्प्लिट्सविला फेम कशिश कपूर,दिग्विजय राठी और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 में सरकटे का रोले निभाने वाले एक्टर सुनील कुमार भी इस शो के हिस्सा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले नंबर 1 इंडियन सेलिब्रिटी