हिना खान जो कि कैंसर डिटेक्ट होने की वजह से काफी समय से मायूस हो चुकी थी.अब वह गणपति बप्पा के आने के बाद पॉजिटिव महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सभी को बप्पा के आगमन पर गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.
Hina Khan celebrate Ganesh Chaturthi amid breast cancer treatment:हिना खान जो की ब्रेस्ट कैंसर से काफी समय से जंग लग रही हैं.वह हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हिना अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खासकर हेल्थ को लेकर फैंस के साथ अपडेट देती रहती है.हाल ही में हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिससे फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ रही है.वास्तव में इस पोस्ट में हिना ने अपनी फेवरेट चीज को दिखाया है और वह चीज है मोदक.
हिना ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है
दरअसल हिना को मोदक बहुत पसंद है और अब गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्हें मोदक खाने का मौका मिल चुका है.हिना ने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं जिससे कि फैंस के बीच में उनको लेकर काफी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं आ रही हैं .क्योंकि हिना काफी समय से कुछ दिल टूटने वाली जैसे पोस्ट कर रही थी.हिना ने इस पोस्ट में मोदक की फोटो शेयर की है,पीछे डेकोरेशन भी दिख रहा है फूलों वाला.फोटो शेयर कर हिना ने लिखा है, मेरे फेवरेट मोदक.महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार.हैप्पी गणेश चतुर्थी सभी को.
फैंस कर रहे हैं हिना के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना
हिना के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए फैंस प्रार्थना कर रहे हैं ताकि वह इस बीमारी से जल्द ही राहत पा सकें. आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से हिना को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.कीमोथेरेपी की वजह से हिना को कुछ और भी दिक्कतें हो रही थीं.उनसे ठीक से खाना भी नहीं खाया जा रहा था.खाते हुए उनको दर्द महसूस हो रहा था.वह ऐसे पोस्ट डाल रही थी.जब आप किसी को बहुत प्यार करते हैं तो वह इंसान आपसे बोर हो जाता है.एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था-डिअर दिल बस थोड़ा सब्र.
हिना अपने आप को मोटिवेट कर रही हैं
हिना ने जो फोटोस शेयर किए हैं उसमें वह मुस्कुराती हुई दिख रही है.फोटोज के साथ हिना ने लिखा है,सब दर्द देते हैं लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए.कई सारी दिक्कतें हैं और फिर दर्द की वजह से ढंग से खा भी नहीं पा रही हूँ. लेकिन यह कोई वजह नहीं है नेगेटिव होने की.मैंने स्माइल करके खुद को मोटिवेट करने का फैसला लिया है.मैं खुद से कहा है कि ये सब खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने की दिल टूटने वाला पोस्ट-कभी मत करना शादी