आज यानी 8.9.2024 का दिन दीपिका और रणवीर सिंह के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.क्योंकि आज दीपिका और रणवीर सिंह एक बेबी गर्ल के माता-पिता बन चुके हैं.दीपिका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने फैंस को इस गुड न्यूज़ के बारे में जानकारी दी है.
Deepika Padukone and Ranveer Singh:
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए आज यानी 8.9.2024 का दिन किसी वरदान से कम नहीं रहा.क्योंकि वह आज वो एक बेबी गर्ल के माता-पिता बन चुके हैं यह बच्चा एक बेबी गर्ल है.एक्ट्रेस ने बच्चों के जन्म की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करके अपने फैंस को दी है.दीपिका और रणवीर के परिवार में एक और सदस्य की संख्या बढ़ चुकी है.उनके घर में एक नन्ही पड़ी ने कदम रखा है.दीपिका के पोस्ट पर अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा है-घर में लक्ष्मी आई है.क्वीन आ चुकी है.
जैसे ही दीपिका के चाहने वालों को यह खुशखबरी मिली सभी ने कमेंट्स की बौछार कर दी.फैंस तो खुश है ही इस खबर के साथ बॉलीवुड जगत में भी दीपिका और रणवीर के चाहने वाले या दोस्त उन सब ने भी इन दोनों कपल को उनके बेबी गर्ल के जन्म के शुभ अवसर पर शुभकामनाएँ दी हैं.दीपिका को बधाई देने वाले लोगों में अर्जुन कपूर,करीना कपूर खान,प्रियंका चोपड़ा,परिणीति चोपड़ा,कैटरीना कैफ,आथिया शेट्टी,आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर इत्यादि हैं.
दीपिका पादुकोण शनिवार दोपहर मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित HN रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी.उनके साथ रणवीर सिंह के अलावा परिवार के दूसरे सदस्य भी मौजूद थे.इससे पहले 6 सितंबर को दीपिका गणपति बप्पा का दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर में गई थी.दीपिका ने 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपने प्रेगनेंसी की जानकारी साझा की थी.उन्होंने पोस्ट शेयर करके लिखा था कि वह सितंबर 2024 में बच्चे को जन्म देंगी.
कुछ दिनों पहले दीपिका ने प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी
दीपिका ने सोमवार की शाम को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 फोटो शेयर किए थे.यह फोटोस दरअसल उनलोगों के लिए एक जवाब था जो इस प्रेगनेंसी को फेक बता रहे थे.पहले की मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट 28 सितंबर बताई जा रही थी.
2018 में इटली में हुई थी दीपिका और रणवीर की डेस्टिनेशन वेडिंग
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 2018 में इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट कर दी थी जिस फिल्म का नाम था गलियों की रासलीला रामलीला.साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया और 5 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने फाइनली शादी भी कर ले.दीपिका और रणबीरकई फिल्म में साथ-साथ नजर आए थे जैसे गोलियों की रासलीला:रामलीला,पद्मावत,बाजीराव मस्तानीऔर ‘83’.
कैसी होगी रणवीर और दीपिका की बेटी
रणबीर और दीपिका की बेटी का अभी कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं हुआ है.रणबीर की बेटी का जन्म 8 सितंबर 2024 के दिन हुआ है.उनकी राशि कन्या होगी.इस राशि के मुताबिक वह बहुत तार्किक आधार पर सोचने वाली,प्रैक्टिकल तरीके से जिंदगी में आगे बढ़ने वाली और अपने फैसलों को लेकर बहुत सिस्टमैटिक होंगी.वह अपने काम को लेकर परफेक्शनिस्ट होगी बिल्कुल अपनी मां दीपिका की तरह. कई मामलों में वह दिमाग की तुलना में दिल से सोंचने को तवज्जो देंगी.अपने काम के दम पर दुनिया में अपना नाम बनाने वाली होंगी.