Singham Again Vs Bhul Bhulaiya 3 :अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि ‘भूल भुलैया 3′ और ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने वाली है.लेकिन सोचने वाली बात ये है कि भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने प्रमोशनल मैटेरियल के साथ रिलीज डेट के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है.बल्कि प्रमोशनल मैटेरियल पर सिर्फ और सिर्फ दिवाली 2024 ही लिखा है.वहीं अगर हम दूसरी तरफ सिंघम अगेन की बात करते हैं तो उसके रिलीज डेट को लेकर भी कोई ऑफीशियली कंफर्मेशन नहीं दिया गया है.तो इसको क्या समझा जाए कि मेकर्स रिलीज डेट को लेकर कोई बहुत बड़ा गेम खेलने वाले हैं.
Clash of Singham Again Vs Bhul Bhulaiya 3 on Diwali:दिवाली आने वाली है और दिवाली आने में सिर्फ एक महीना ही बचा है.लेकिन बॉलीवुड ने सिनेमा हॉल में धूम मचाने की तैयारी अभी से ही कर ली है.कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ यानी की ‘सिंघम 3‘ दिवाली पर क्लैश करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.
पिछले कुछ समय के अनुमान के आधार पर दोनों फिल्मों के मेकर्स ने यह तो सुनिश्चित कर दिया है कि वो अब इन फिल्मों के रिलीज डेट को लेकर पीछे नहीं हटने वाले हैं और दमदार तरीके से एक दूसरे का सामना करने वाले हैं.तो क्या ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होगी?आप कह सकते हैं कि जब कंफर्म हो चुका है तो फिर यह प्रश्न क्यों,तो इसके पीछे की कहानी आपको बताते हैं.
क्लैश के लिए फिल्में तैयार,मगर इनका रिलीज डेट कंफर्म नहीं
यह तो पहले से ही माना जा रहा था कि भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 में रिलीज हो जाएगी मगर सिंघम 3 पहले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली थी.लेकिन अजय देवगन की फिल्म टल गई और इसकी नई रिलीज़ शिड्यूल दिवाली 2024 रख दी गई.अब खबरों की मानें तो फिल्म के मेकर्स यह चाहते हैं कि उनका कंपीटीटर अपना फिल्म का रिलीज डेट टाल दे. फिर दोबारा खबर आई की कार्तिक आर्यन ने भी अजय देवगन से अपनी फिल्म टालने की गुजारिश की है.
जहां एक तरफ इन फिल्मों से जुड़ी खबरें आती रही तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बयानों की बमबारी फैंस के साइड से चलती रही.खैर रिपोर्ट सामने आयी की रोहित शेट्टी ने सिंघम 3 को दिवाली पर रिलीज करने का विचार किया है.और फिल्म का टीज़र 3 अक्टूबर को रिलीज हो जाएगा.भूल भुलैया के मेकर्स ने डेट अनाउंसमेंट, वीडियो टीजर और बाकी मटेरियल शेयर करना शुरू कर दिया है.
लेकिन सस्पेंस वाली बात यह है कि किसी भी प्रमोशनल मैटेरियल के साथ ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने रिलीज की कोई भी पक्की डेट नहीं बताई है,सब पर दिवाली 2024 लिखा हुआ है.वहीं अगर दूसरी तरफ ‘सिंघम 3’ की बात करें तो सिंघम 3 की भी ऑफिशल रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. अब सोचने वाली बात यह है की इन दोनों फिल्मों के फिल्म मेकर्स फिल्म के फाइनल डेट न बताकर क्या आखिरी मौके तक बाजी पलटने की कोशिश कर रहे हैं?
क्लैश के मैदान में एक-एक दिन का खेल भारी
अगर हम पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 11 अगस्त इंडिया में फिल्म मेकर्स की फेवरेट डेट बन गई थी.11 अगस्त से 13 अगस्त तक वीकेंड हीं था.14 अगस्त के बाद मंगलवार 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस थी.फिल्मों के लिए बड़ा मौका होने वाला था.इसलिए 11 अगस्त को बॉलीवुड से ‘गदर’ और ‘OMG 2′ एक साथ रिलीज़ होने के लिए शेड्यूल थी.तेलुगु में 11 अगस्त 2023 को मेगास्टार चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ शेड्यूल थी और 12 अगस्त को भी एक फिल्म ‘उस्ताद’ रिलीज होनी थी.लेकिन इस क्लैश में एक कदम आगे बढ़कर सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के मेकर्स ने चाल चली.उन्होंने रिलीज डेट 10 अगस्त रखी थी.यानी कि इन सभी बड़ी फिल्मों से ठीक 1 दिन पहले.ऐसा ही खेल 2023 के एक और बड़े क्लैश में भी देखने को मिला था जहां शाहरुख खान के ‘डंकी’ और प्रभास का ‘सालार’ क्रिसमस वाले वीकेंड के लिए शिड्यूल हुयी थी.लेकिन सालार की रिलीज डेट 22 दिसंबर को announce हुई.तब डंकी को एक दिन पहले यानी की 21 दिसंबर को शेड्यूल किया गया था.
क्योंकि क्लैश के खेल में एक दिन भी काफी महत्वपूर्ण होता है और फिल्मों को बड़ी ओपनिंग दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है.इसी गेम को ध्यान में रखते हुए भूल भुलैया 3 और सिंघम 3 के मेकर्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सामने वाला अपने फिल्म के रिलीज डेट की पक्की तारीख की घोषणा कर दे ताकि एक दिन पहले वह इस खेल को खेल सकें.आपको बता दें कि इस साल दिवाली की ऑफिशियल छुट्टी एक नवंबर को है और 1 नवंबर शुक्रवार भी है.बात अगर ट्रेंड की करें तो इंडिया में शुक्रवार को ही ज्यादातर फिल्में रिलीज होती है.
लेकिन आजकल मेकर्स कोई भी फार्मूला आजमाने से पीछे नहीं हटते हैं,खासकर जब मामला क्लैश का हो.इसमें डंकी को एक उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है.साथ ही साथ रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म गुरुवार को रिलीज करने में कोई दिक्कत नहीं होती.इसका उदाहरण है फिल्म सूर्यवंशी जो गुरुवार के दिन ही रिलीज किया था और इस फिल्म की ओपनिंग बहुत ही धमाकेदार हुई थी.अब सबकी नजर इस बात पर टिकी हुई है कि भूल भुलैया 3 और सिंघम 3 में से पक्की वाली रिलीज डेट पहले कौन अनाउंस करता है.
ये भी पढ़ें : अनाउंस हुआ बिग बॉस 18 का पहला कंटेस्टेंट,ये टीवी एक्ट्रेस लेंगी हिस्सा
2 thoughts on “Singham Again Vs Bhul Bhulaiya 3:क्लैश के लिए तैयार है भूल भुलैया 3-सिंघम अगेन,रिलीज डेट का पता नहीं ”