Devra One Week Collection:जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा 27 सितंबर 2024 को तेलुगू तमिल कन्नड़ मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज हुई. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती थी और इस नेशनल होलीडे ने फिल्म की कमाई को काफी हद तक संभाल कर रखा.
लेकिन गुरुवार यानी 3 अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट ये बता रही है की फिल्म देवरा के लिए लोगों की दीवानगी एक हफ्ते में ही कम होती हुई नजर आने लगी है. लेकिन अच्छी बात यह है की फिल्म देवरा के हिंदी वर्जन को लोगों का प्यार मिल रहा है.
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पिछले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की थी.पहले से जो कुछ भी अनुमान था इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर वह आंकड़ा अनुमान से कहीं बेहतर देखने को मिला.
लेकिन वर्किंग डेज में फिल्म की दीवानगी लोगों के बीच कमजोर पड़ने लगी और यहां तक कि तेलुगु में भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच कम होता हुआ दिखने लगा.
गांधी जयंती के नेशनल हॉलिडे ने इस फिल्म की स्थिति को संभाला लेकिन गुरुवार की रिपोर्ट यह बता रही है दर्शकों के बीच फिल्म देवरा का एक्साइटमेंट अब कम होती जा रही है. लेकिन एक अच्छी बात यह है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और जूनियर एनटीआर का स्टारडम हिंदी भाषा में अभी भी बरकरार है.
कम होता दिख रहा है देवरा का भौकाल
फिल्म देवरा ने अपने रिलीज के पहले 3 दिन में ही 170 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी.लेकिन बीते सोमवार से ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है.
रिलीज के सातवें दिन जूनियर एनटीआर की फिल्म का इंडिया में कलेक्शन लगभग डबल डिजिट से नीचे हो गया है. ट्रेंडिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक देवरा का गुरुवार का कलेक्शन करीब 8-9 करोड़ रूपए हुआ है.
अगर इस फिल्म के नेट इंडिया कलेक्शन की बात की जाए तो एक हफ्ते में 230 करोड़ रुपए से कम ही है.
सोचने वाली बात यह है की जूनियर एनटीआर की डब की हुई फिल्में नॉर्थ इंडिया के हिंदी मार्केट में खूब पॉपुलर रहती है और यहां पर उनको फायदा होता है.एक तरफ जहां एनटीआर के अपने घरेलू तेलुगू मार्केट में देवरा का कलेक्शन नीचे गिरता जा रहा है तो दूसरी ओर हिंदी में फिल्म लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही है और अभी तक अपना धाक जमा कर रखी हुई है.
हिंदी में फिल्म देवरा का जलवा
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के नेशनल हॉलिडे का फायदा देवरा हिंदी को हुआ और 6 दिन में फिल्म ने 45 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.अनुमान ये है की इस फिल्म ने गुरुवार को तीन से चार करोड रुपए का कलेक्शन किया है.फाइनल आंकड़े आने पर 7 दिन में देवरा हिंदी का कलेक्शन 50 करोड़ के नजदीक पहुंचता हुआ नजर आएगा.कई सारी साउथ फिल्में जिनका हिंदी में बेहतर प्रदर्शन होता है,देवरा उनमें से एक है जिसने हिंदी में धूम मचा कर रखा हुआ है.
साल 2015 में बाहुबली के हिंदी वर्जन ने पूरे देश में धूम मचा कर रखा हुआ था.और फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 46.77 करोड रुपए का कलेक्शन किया था.अब देवरा ने बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़कर इसे पीछे छोड़ दिया है.
तेलुगू इंडस्ट्री के दूसरे हीरो जैसे अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने पहले हफ्ते में 46.79 करोड रुपए की कमाई की थी. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हीरो ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ ने पहले हफ्ते में हिंदी वर्जन से 15 करोड रुपए की कमाई की थी.इसके अलावा रॉकिंग स्टार यश की ‘केजीएफ चैप्टर 1′ ने अपने पहले हफ्ते में हिंदी से 21 करोड रुपए का नेट कलेक्शन कर धूम मचाया था.अब साउथ की इन सभी नामी फिल्मों का रिकॉर्ड देवरा ने तोड़ दिया है.
अगर फिल्म देवरा के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का क्रॉस कलेक्शन कर लिया है.अब यह देखना बहुत इंपॉर्टेंट होगा कि अगले हफ्ते आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज होने वाली है. तो उस फिल्म के रिलीज होने से पहले तक हिंदी में देवरा कितना कलेक्शन कर पाता है.