Bigg Boss 18 : हाल ही में विवियन डिसेना की पत्नी नूरन बिग बॉस शो में आई थीं और उन्होंने विवियन को उनके ही टीम के लोगों का सच बता दिया.सच्चाई जानकर विवियन काफी हैरान हैं .तो वहीं अब विवियन ने सभी से तीखे सवाल करने शुरू कर दिए हैं.विवियन ने शिल्पा से जो पूछा उसे सुनकर उनकी तो बोलते ही बंद हो गई है.
बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के बाद से ही इस शो का पूरा गेम पलट चुका है.इस शो से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा बाहर हो चुके हैं. आठ कंटेस्टेंट का नॉमिनेशन हो चुका है और ताजुब की बात है कि इस नॉमिनेशन की लिस्ट में घर के स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स का नाम भी शामिल हो चुका है.
फिलहाल विवियन डीसेना का एक बदला बदला स्वरूप दिख रहा है.जब से उनकी पत्नी नूरन शो में आकर उनको अपने टीम के लोगों की सच्चाई बताई हैं तब से विवियन डिसेना काफी हैरान हैं. विवियन अब सभी से तीखे सवाल करना शुरू कर चुके हैं.
विवियन डीसेना ने शिल्पा शिरोडकर से जो पूछा उसे सुनकर उनकी तो बोलते ही बंद हो गई.
विवियन ने शिल्पा से कौन से तीखे सवाल किये
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है और इस प्रोमो में विवियन डिसेना शिल्पा शिरोडकर से तीखे सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शिल्पा से कहा, ‘सलमान सर ने कहा, विवियन ऑफ द ट्रैक हो रहे हैं. तो मैं आपसे एक ही सवाल पूछ रहा हूं कि आप मुझे अपना मानती हो तो आपने मुझे कभी रोक क्यों नहीं,कभी टोका क्यों नहीं, कभी समझाया क्यों नहीं. क्योंकि मुझे लग रहा है आप इस घर में सबसे ज्यादा सेफ खेल रही हैं.
शिल्पा ने विवियन को ये जवाब दिया
विवियन के तीखे सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि तुम आउट ऑफ ट्रैक जा रहे हो.
तुम अब जितना बोल रहे हो, पूरे 50 दिनों तक उतना नहीं बोले. इस पर विवियन कहते हैं आप मेहरा को तो बोलती है ना.इस पर शिल्पा ने कहा कि हां मैं बोलती हूं.इस पर विवियन कहते हैं, तो मुझे क्यों नहीं बोला.मेरे से क्या जा रहा है. आपको बिग बॉस पूछे सलमान सर पूछे आप अपनी बात से पीछे नहीं जा सकती हैं.
अगर आप अपनी बात से पीछे हटती तो इसका मतलब है कि आप पहली बार झूठी थी या जो अब बोल रही हैं वो.