Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने जारी की एक और नोटिस,कल 11 बजे होगी पूछताछ 

Allu Arjun News:संध्या थियेटर में हुए भगदड़ का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक और नया नोटिस जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक अल्लू अर्जुन को कल 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है.जहां उनसे संध्या थियेटर भगदड़ मामले से जुड़े मुद्दे पर पूछताछ होगी.

चिक्कड़पल्ली पुलिस ने पेश होने की खातिर अभिनेता की कानूनी टीम को यह नया नोटिस भेजा है.

दरअसल हैदराबाद में 4 दिसंबर 2024 को सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाने की वजह से 35 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई और साथ ही साथ उसका 8 साल का बेटा भी घायल हो गया. 

यह घटना तब हुई जब पुष्पा द रुल के प्रीमियर पर अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थियेटर पहुंचे थे और लोग उनकी एक झलक पाने की खातिर धक्का मुक्की कर रहे थे.

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर रविवार को किया गया था प्रदर्शन 

थिएटर घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया था.इस वजह से अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. हालांकि बाद में उसी दिन उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी.और फिर 14 दिसंबर 2024 की सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था.

रविवार की शाम को प्रदर्शनकारियों द्वारा अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर जो तोड़फोड़ हुई है उसी की पृष्ठभूमि की तलब में पुलिस ने ये नोटिस भेजा है.

दरअसल रविवार को लोगों का एक समूह जो उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र होने का दावा कर रहे थे ने अभिनेता के घर के बाहर इकट्ठा होकर पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा देने की मांग करने लगे. उन्होंने अभिनेता की घर की तरफ टमाटर फेंके और साथ ही साथ संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था.

Allu Arjun-image credit instagram
Allu Arjun-image credit instagram

अल्लू अर्जुन ने आरोपों से कर दिया इनकार 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंथ रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाते हुए यह कहा कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भी अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीन के दौरान संध्या थिएटर गए. हालांकि अल्लू अर्जुन ने इस आरोप से इनकार कर दिया.

रविवार को अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से सावधानी बरतनी की बात कहीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किए हुए एक बयान में कहा की मैं अपने सभी प्रशंसकों से हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या टिप्पणी नहीं करने की अपील करता हूं.

CM रेवंथ रेड्डी द्वारा अभिनेता अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाए जाने के कुछ घंटे बाद ही अभिनेता ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह बात सच नहीं है. बल्कि पुलिस उनके लिए रास्ता साफ कर रही थी और वह उनके निर्देश पर ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर ही उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने भीड़ को देखकर हाथ हिलाते हुए रोड शो किया था.

 

 

 

Leave a Comment