Pushpa 2 Box Office Collection Day 24 : पुष्पा 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 24 दिनों में बहुत ही शानदार कमाई कर चुका है.यह कमाई 1137.9 करोड़ रूपया तक पहुंच चुका है. हालांकि मुफ़सा,बनवास और बेबी जॉन जैसी कई सारी फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद भी पुष्पा 2 की लोकप्रियता कम नहीं हो पा रही है.
सैक्निल्क के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ने 24 दिनों में 1137.9 करोड़ रूपया का कलेक्शन कर लिया है.शनिवार को पुष्पा 2 ने 9.05 करोड़ की कमाई की और दिन के अंत तक शनिवार की कुल कमाई 10 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्सपर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह बता रहे हैं की फिल्म पुष्पा 2 ने एक दूसरा कीर्तिमान भी बना लिया है.पुष्पा 2 तीसरे वीक में 100 करोड़ रूपया का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म बन चुकी है..ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर.
उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्ट सुकुमार की निर्देशित टॉलीवुड फिल्म ने भी बहुत अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है बावजूद इसके की कई नई मूवीस जैसे कि मुफ़सा,वनवास और बेबी जॉन रिलीज हुई है.
फिल्म निर्माताओं के अनुसार सिनेमाघर में 22 दिनों तक चलने के बाद एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 ने धूम मचाते हुए 1719.5 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा उपलब्धि हासिल करने वाली यह भारत की सबसे तेज फिल्म है. माईथ्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है और उन्होंने कहा है कि बॉक्स ऑफिस पर पुष्प 2 द रुल को कोई नहीं रोक सकता.22 दिन में दुनिया भर में 1719.5 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है.
एक दूसरे पोस्ट में मूवी मेकर्स ने यह दावा किया है कि पुष्पा 2 तीसरे वीक में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है. 22 दिन में इस फिल्म ने कुल 740.25 करोड रुपए की कमाई का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
Pushpa 2 Worldwide collection:
सैक्निल्क के रिपोर्ट के अनुसार 23 में दिन में पुष्पा 2 ने ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 251 करोड रुपए किया है.
और इस तरह दुनिया भर में कुल कमाई 1597 करोड़ हो चुकी है. साथ ही साथ फिल्म ने घरेलू बाजार में 1128.85 करोड रुपए की कमाई की है. फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 320.13 करोड़ की कमाई की, हिंदी वर्जन ने 731.15 करोड़ की कमाई की,तमिल वर्जन ने 55.95 करोड़ की कमाई की, कनाडा वर्जन ने ₹753 करोड़ की कमाई की जबकि बात अगर मलयालम वर्जन की करें तो इसने 14.09 करोड रुपए की कमाई की है.
फिल्म पुष्पा 2 में मुख्य भूमिका में जो कलाकार हैं उनका नाम इस प्रकार है-अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना,फहद फ़ासिल,धनंजय, राव रमेश,जगपति बाबू, सुनील और अनसुईया भारद्वाज.