Jaat Box Office Collection Day 5 : जाट ने तोड़ा ”बॉर्डर” का रिकॉर्ड, टूटने वाली है और भी कई सारी रिकॉर्ड्स

Jaat Movie :

सनी देओल की ”जाट” ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाए हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 5 दिन हुए हैं और इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Jaat Box Office Collection Day 5:

अभिनेता सनी देओल की फिल्म ”जाट” 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धूम मचानी शुरू कर दी.फिल्म को रिलीज हुए अभी 5 दिन हुआ है और लगातार पड़ रही कई छुट्टियों का फायदा इस फिल्म को मिला है.
सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म जाट एक अच्छी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के साथ शुरू हुई. फिल्म की कमाई में शुरुआत से ही अच्छा ग्रोथ देखने को मिला. फिल्म की कमाई दिन प्रतिदिन बेहतर देखने को मिली.
लेकिन अब इस मूवी का जलवा थोड़ा कम होता हुआ नजर आ रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म जाट की अनुमानित कमाई पांचवें दिन तक इंडिया में कुल ₹ 44.80 करोड़ होनी चाहिए थी.
Jaat Box Office Collection Day 5
Jaat Box Office Collection Day 5
Jaat Box Office Collection Day 5: आज सोमवार का दिन है और वैसे आज अंबेडकर जयंती है. सैकनिल्क की डाटा के अनुसार सनी देओल की मूवी जाट ने आज 4.63 करोड रुपए की कमाई की है और यह कमाई पिछले दिन की कमाई से लगभग 60% कम है.
कल यानी संडे को जो कि इस मूवी की रिलीज का चौथा दिन था.इस फिल्म ने बहुत ही शानदार कमाई की थी और वह कमाई थी 14 करोड रुपए जो की रिलीज के टाइम से लेकर अभी तक का इस मूवी का सबसे हाईएस्ट डे कलेक्शन था.
अगर इस मूवी की डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो डे वन में इस मूवी ने 9.5 करोड रुपए कमाए, डे 2 में 7 करोड रुपए कमाए, डे 3 में 9.75 करोड रुपए कमाए, डे 4 में 14 करोड रुपए कमाए और डे 5 में 4.63 करोड रुपए कमाए हैं.
इस प्रकार इस मूवी की अब तक की टोटल कमाई 44.88 करोड़ रुपये हो चुकी है.
Jaat Box Office Collection: एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी 
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने संकेत दिए कि अगर यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती है तो यह action से भरपूर thriller हिट साबित हो सकती है.
 X पर सुमित कडेल ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, इस बिंदु से जाट के 80 करोड़ पार करने की संभावना है अगर दूसरा वीकेंड मजबूत रहा तो यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
वैसे सनी देओल की मूवी जाट की इंडिया में टोटल नेट कलेक्शन की बात की जाए तो 50 करोड़ की आसपास पहुंच चुकी है .अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या यह मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है?
Jaat vs Sikandar:

सलमान खान स्टारर मूवी अभी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है और रिलीज के पांचवें दिन इस फिल्म ने 90.25 करोड रुपए की कमाई करने में सफल रही. वही अगर सनी देओल की जाट की बात की जाए तो यह 5 दिनों में कुल ऑल ओवर इंडिया में 44.88 करोड रुपए का ही बिजनेस कर पाई.इससे यह साफ-साफ स्पष्ट हो जाता है कि लोगों का सिकंदर के प्रति क्रेज जाट की तुलना में थोड़ा ज्यादा रहा है.

Characters of Sunny Deol’s Jaat Movie :
फिल्म जाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालीनेनी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी है इस फिल्म को बनाने में कुल 100 करोड रुपए का खर्च आया है.
सनी देओल ने जाट फिल्म में लीड कैरेक्टर प्ले किया है.
सनी देओल की एक्शन थ्रिलर मूवी जाट तीन भाषाओं में उपलब्ध है हिंदी, तेलुगू और तमिल.
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने भी एक खतरनाक प्रतिपक्षी राणा तुंगा की भूमिका निभाई है और प्रायोरिटी के आधार पर वह एक शक्तिशाली कलाकारों की टोली में शामिल हैं.
रणदीप हुड्डा का नेगेटिव रोल की खूब सराहना हो रही है.
इस फिल्म में सनी देओल का एक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर,विनीत कुमार सिंह राम्या कृष्णन, बबलू पृथ्वीराज और जगपति बाबू ने मुख्य भूमिका निभाई है जिससे फिल्म में गहराई और तीव्रता आ गई है.

Leave a Comment