Jaat Box Office Collection Day 11 : 11 दिन में जाट ने बटोरे कितने करोड़? क्या बन पाएगी ब्लॉकबस्टर? 

Jaat Box Office Collection Day 11 : अभिनेता सनी देओल की फिल्म ”जाट” का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है.इस फिल्म ने 11 दिन में कितनी कमाई की है, इसका आंकड़ा भी आ चुका है.सनी देओल की मूवी जाट 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है.इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 9:50 करोड़  रुपए का बिजनेस कर लिया था. इस फिल्म को गोपीचंद मालीनैनी ने निर्देशित किया है.इस फिल्म में खलनायक की भूमिका रणदीप हुड्डा ने की है.अपने इस नेगेटिव रोल में उन्होंने सबको इंप्रेस कर दिया है.फिल्म में उन्होंने सनी देओल को जोरदार टक्कर दी है.इस फिल्म में रेजिना कैसांड्रा,विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर,राम्या कृष्णन और जगपति बाबू ने भी अहम भूमिका निभाई है.यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. रिलीज के 11 दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.तो चलिए अब हम जानते हैं की मूवी ने अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

Jaat
Jaat
क्या जाट  को मिल पाया रविवार का फायदा ?

गोपीचंद मालीनैनी जो विनर, क्रैक और वीर सिम्हा रेड्डी जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.जाट उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है.यह पहला मौका है जब सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने साथ में काम किया है.दूसरे हफ्ते की स्टार्टिंग में जाट फिल्म ने शानदार कमाई की. लेकिन दूसरे हफ्ते में एंट्री के साथ ही इसकी कमाई कम हो चुकी है.सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के दूसरे रविवार यानी की 11वें दिन मूवी ने 0.29 करोड़  रुपए की कमाई की है.हालांकि यह आंकड़े फाइनल अपडेट आने के बाद जरूर बढ़ेंगे. शनिवार को इस मूवी ने सिर्फ 3.75 करोड़  रुपए की कमाई की थी.अभी तक इस फिल्म में कुल 69.69 करोड़  रुपए का बिजनेस कर लिया है.

नीचे देखिये जाट ने अब तक कुल कितने करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है 

Jaat Box Office Collection Day 1 : 9.5 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 2 : 7.0 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 3 : 9.75 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 4 : 14 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 5 : 7.50 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 6: 6.0 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 7 : 4.0 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 8 : 4.0 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 9 : 4.25 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 10 : 3.75 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 11 : 0.29 करोड़ रुपये 

इस प्रकार जाट की अब तक की कुल कमाई 69.69 करोड़ रुपये हो चुकी है.

Leave a Comment