क्या आपका शरीर दुबला पतला है तो डाइट में शामिल करें ये सुपर फूडस बढ़ जाएगा मांस

Credit-Istock

जिस तरह शरीर का मोटा होना कई बीमारियों का आने का संकेत हो सकता है ठीक उसके विपरीत शरीर का बहुत दुबला होना भी कई बीमारियों के होने का संकेत दे सकता है.

Credit-Istock

अगर आपके शरीर का वजन जरूरत से ज्यादा घट गया है तो ये भी हानिकारक हो सकता है.

Credit-Istock

आज हम आपको पांच ऐसे सुपर फूड्स के बारे में बताएंगे जिनका सेवन करने से आपकी दुर्बलता होगी कम और वजन बढ़ाना हो जाएगा शुरू.

Credit-Istock

अगर आपका शरीर कमजोर हो चुका है तो आप नाश्ते में फल और पैनकेक को खाना शुरू कर सकते हैं.

Credit-Istock

अगर आपका शरीर कमजोर हो चुका है तो आप नाश्ते में फल और पैनकेक को खाना शुरू कर सकते हैं.

Credit-Istock

Credit-Istock

आप रोज-रोज नाश्ते में अंडे का सैंडविच भी खाना शुरू कर दें तो इससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है क्योंकि अंडे में फैट्स होता है.

बींस के अंदर कार्बोहाइड्रेट,फाइबर और कैलोरी की मात्रा होती है जिसका सेवन करने से यह वेट गेन में मदद करता है.

Credit-Istock

अगर आप केला खाएं तो यह भी आपके वजन को तेजी से बढ़ाता है क्योंकि केले में कार्ब और कैलरी की मात्रा बहुत अधिक होती है.  

Credit-Istock

इसके अलावा अगर आप अपने ब्रेकफास्ट में दूध के साथ ओट्स खाना प्रारंभ कर दें तो इससे भी आपके शरीर का वजन तेजी से बढ़ने लगता है.  

Credit-Istock

इस स्टोरी में दी गई जानकारी सामान्य अवेयरनेस के परपस से है. किसी भी तरह के मेडिकल एडवाइस के लिए आप हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें..  

Credit-Istock