Swatantrya Veer Savarkar Trailer:बहुत ही दमदार है ब्रिटिश राज में मोस्ट वांटेड भारतीय की कहानी
सावरकर फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायक वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है
इस फिल्म में रणदीप हुडा वीर सावरकर का रोल निभाया है।
ट्रेलर देखने से ही पता चल जा रहा है कि रणदीप ने इस फिल्म में कितना शानदार काम किया है.
वीर सावरकर की शख्सियत राजनीति और इतिहास में विवादों का भी हिस्सा रहे.
फिल्म का टीजर पिछले साल रिलीज हुआ जिसमें सावरकर के रोल में रणदीप को देखकर लोग बहुत इंप्रेस हुए थे
हम सब जानते हैं कि भारत को आजादी अहिंसा से मिली है यह वह कहानी नहीं है ट्रेलर की शुरुआत में ही यह दृष्टिकोण स्पष्ट हो जाती है
जब इस फिल्म की घोषणा हुई थी तो इसके डायरेक्टर महेश मांजरेकर थे लेकिन बाद में उन्होंने प्रोजेक्ट को छोड़ दिया
उसके बाद इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान रणदीप अपने हाथों में ली उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया
इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने एक महीने में 26 किलो वजन कम किया था
फिल्म के राइट्स को लेकर मामला मुंबई हाई कोर्ट तक पहुंचा.हाई कोर्ट ने कहा कि सावरकर के रेवेन्यू में 70% हिस्सा रणदीप का होगा और 30% बाकी दोनों प्रोड्यूसर का
शहीदी दिवस के मौके पर 22 मार्च को वीर सावरकर थिएटर में रिलीज होगी