विटामिन B12 को तेजी से बढ़ाने के लिए खाने में ये ड्राई फ्रूट्स शामिल करें. 

Credit-Istock

विटामिन B 12 शरीर के लिए एक बहुत ही आवश्यक पोषक है. यह नर्वस सिस्टम, रेड ब्लड सेल्स और डीएनए को बनाने में मदद करता है. विटामिन b12 की कमी होने पर बहुत सारी समस्याएं हो सकती हैं.  

Credit-Istock

अगर शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है तो एनीमिया हो जाता है जिसे खून की कमी कहते हैं. इसके अलावा हड्डियों में कमजोरी हो सकती है, फोकस में कमी आ सकती है और दिमागी समस्याएं देखने को मिल सकती है.

Credit-Istock

अक्सर लोग विटामिन B12 की कमी होने पर गोलियां खाना भी शुरू कर देते हैं लेकिन हम जानेंगे कि नेचरली विटामिनB12 की पूर्ति कैसे किया जाए.

Credit-Istock

शरीर में अगर विटामिन B12 की कमी हो जाए तो उसको कैसे बढ़ा सकते हैं आज हम इस चीज को जानेंगे. 

Credit-Istock

चलिए हम जानते हैं कि विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए खाने में क्या मिलाकर खाना चाहिए.

Credit-Istock

खजूर में विटामिन बी12 बहुत अच्छी मात्रा में होता है इसका सेवन करने से शरीर में विटामिन बी12 की कमी को पूरा किया जा सकता है इसमें ग्लूकोस भी रहता है जिससे कि शरीर को लंबे समय तक एनर्जी मिलती है,  

Credit-Istock

विटामिन B12 की कमी को पूरा करने के लिए आप चाहे तो अंजीर का भी सेवन कर सकते हैं इसमें विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में होता है. इसमें विटामिन बी12 के अलावा फाइबर भी होता है जो की पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है.   

Credit-Istock

काजू का सेवन करने से भी शरीर में विटामिन बी12 की कमी की पूर्ति हो जाती है.इसमें विटामिन बी12 अधिक मात्रा में होता है साथ ही साथ इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम भी भरपूर मात्रा में रहता है जो की हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

Credit-Istock

आप पिस्ता का सेवन करके भी विटामिन बी12 की कमी को पूरा कर सकते हैं. पिस्ता में विटामिन बी12 के अलावा एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो की हार्ट की सेहत के लिए लाभदायक है.

Credit-Istock

अखरोट भी विटामिन B 12 का अच्छा सोर्स माना जाता है और यह दिमागी फंक्शन को सुधारने में हेल्प करता है.

Credit-Istock

सन फ्लावर सीड्स भी विटामिन बी 12 का अच्छा सोर्स होता है.जिसको सलाद में मिलकर खाने पर न्यूट्रिशनल बेनिफिट्स मिल सकता है.

Credit-Istock

डिस्क्लेमर : इस स्टोरी में दी गयी जानकारी सामान्य अवेयरनेस के लिए है.किसी भी तरह के मेडिकल एडवाइस के लिए आप सम्बंधित हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें.

Credit-Istock