Allu Arjun News: पुलिस की पूछताछ के समय इमोशनल हो गए थे अल्लू अर्जुन 

Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रुल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तो धूम मचाया ही है साथ ही साथ इसने विदेश में भी अपने जलवे को बरकरार रखा है. 

अल्लू अर्जुन अपने इस कामयाब फिल्म की सफलता को इंजॉय तो कर रहे हैं लेकिन साथ ही साथ आजकल वह बहुत बड़ी मुश्किल में फंसे हुए दिख रहे है.

वास्तव में हैदराबाद के संध्या थियेटर मामले में भगदड़ और इस दरमियान एक महिला की मौत हो जाने की वजह से अल्लू अर्जुन मुश्किल में फंसे हुए हैं. मंगलवार को पूछताछ के लिए अल्लू अर्जुन को पुलिस ने बुलाया था और लगभग ढाई घंटे तक उनसे पूछताछ हुई थी.अब यह खबर निकल के सामने आ रही है कि इस पूछताछ के दौरान अल्लू अर्जुन इमोशनल हो गए थे.

अल्लू अर्जुन से क्या सवाल पूछे गए थे ?

एनडीटीवी रिपोर्ट की माने तो अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस के दावों के बारे में लेकर पूछताछ की गई. उनसे पूछा गया कि क्या आपको पता है कि पुलिस ने आपको प्रीमियर में आने के लिए परमिशन नहीं दी थी. पुलिस का परमिशन ना मिलने के बावजूद भी किसने प्लान बनाया था संध्या थियेटर में जाने का. 

क्या आपको किसी पुलिस ऑफिसर ने बताया था कि थिएटर के बाहर क्या हो रहा है और आपको महिला की मौत के बारे में कब पता चला?

अल्लू अर्जुन हो गए थे इमोशनल 

रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू अर्जुन से जब सवाल पूछा गया तो उन सवालों के दौरान वह इमोशनल हो गए थे. 

अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर के भगदड़ का वीडियो दिखाया गया और वीडियो में जिस रेवती नाम की महिला का निधन हुआ था और उसके बेटे का जो हालात उन्होंने देखा उसको लेकर अल्लू इमोशनल हो गए थे.

क्या था संध्या थियेटर मामला 

वास्तव में पुष्पा 2 का प्रीमियम संध्या थियेटर में हो रहा था. एक्टर वहां अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए पहुंचे थे. तो जैसे ही फैंस को अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी मिली तो वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया जो अभी भी अस्पताल में भर्ती है और जिसकी हालत काफी गंभीर है. इसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था.लेकिन उनको बेल मिल गई किंतु बेल प्रोसेस होने में थोड़ा लेट हो गया था इसलिए एक रात अल्लू अर्जुन को जेल में ही बितानी पड़ी थी. पिछले रविवार को अल्लू अर्जुन के घर के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था और उनके घर के बाहर तोड़फोड़ भी की थी.

Leave a Comment