Hotstar: हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है यह 10 फ़िल्में और सीरीज,आपको दिखेगी रोमांस-कॉमेडी और तगड़ा एक्शन

वैसे तो ओटीटी  पर बहुत सारे कंटेंट मौजूद हैं जो आपको भरपूर इंटरटेनमेंट देने के लिए काफी है.लेकिन मान लीजिए कि जब आपके पास खाली समय है तो उस समय आप ओटीटी क्या देख सकते हैं इसके लिए जरूरी है यह जानना कि इस हफ्ते ओटीटी जिओ हॉटस्टार पर कौन सी 10 फ़िल्में और सीरीज ट्रेंड  कर रही है.

जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही हैं यह टॉप 10 फिल्में और सीरीज

इसमें कोई सन्देह  नहीं है कि हॉटस्टार देश का सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है.जिओ के साथ जब से इसका टाई अप  हुआ है तब से इसकी क्षमता और भी बढ़ चुकी है.और इसमें सब्सक्राइबर्स के लिए भी फायदा हुआ है कि इसका सब्सक्रिप्शन सस्ता कर दिया गया है. इसमें बहुत सारे कंटेंट उपलब्ध हैं जैसे मार्बल मूवीज, एनीमेटेड फिल्में, साउथ सिनेमा का कंटेंट,शानदार वेब सीरीज और क्रिकेट यह सब जिओ हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

लेकिन वास्तव में यह डिसाइड करना मुश्किल है कि जब आप फ्री बैठे हो तो उस समय आपको क्या देखनी चाहिए. तो चलिए हम आज आपको10 फ़िल्में और वेब सीरीज का शानदार कंटेंट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो की घर बैठे बैठे आप इंजॉय कर सकते हैं.

Fateh
Fateh

फतेह

विजय राज,नसरुद्दीन शाह, जैकलिन फर्नांडीज जैसी दमदार सितारों से सजी हुई सोनू सूद की जबरदस्त एक्शन से भरी हुई मूवी ‘फतेह’ इंडिया में जिओ हॉटस्टार पर अभी सबसे ज्यादा देखा जा रहा है और टॉप 10 की लिस्ट में यह फिल्म पहले पोजीशन पर है. 

पावर ऑफ 5 

‘पॉवर ऑफ़ 5’ जिओ हॉटस्टार की ओरिजिनल वेब सीरीज को आईएमडीबी से 8.4 की रेटिंग मिली हुई है.इस वेब सीरीज में सुपर हीरोज की पर्सनल लाइफ को दिखाया गया है.इसमें एक्शन भी है, ड्रामा भी है और साथ ही साथ रोमांस भी .

डेयरडेविल : बोर्न अगेन 

मार्बल के चाहने वालों के लिए मार्बल के अलावा कुछ और पसंद नहीं आता.जो लोग सुपरहीरो कंटेंट पसंद करते हैं ऐसे लोगों के लिए ‘डेयरडेविल-बोर्न अगेन’ जिओ हॉटस्टार पर आ चुका है.यह सीरीज लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेड कर रही है.और अगर हम इसकी रेटिंग की बात करें तो आईएमडीबी से इसे 10 में से 9 की रेटिंग मिली हुई है .

उप्स अब क्या 

अगर आपको लाफ्टर चाहिए और वो भी एडल्ट कॉमेडी के साथ तो आप देख सकते हैं रूही नाम की एक ऐसी लड़की की कहानी जो की एक आईवीएफ डॉक्टर की गलती से अनचाहे ढंग से प्रेग्नेंट हो जाती है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ अकेले में हंस हंस कर लोटपोट कर देने वाला और थोड़ा बोल्ड  कंटेंट देखना चाहते हैं. तो ‘उप्स अब क्या’ नाम का यह शो जो जिओ हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहा है आपको देखनी चाहिए.निश्चित रूप से आप इसे इंजॉय कर पाएंगे. 

बापू 

एक बाप  कैसे अपने परिवार के लिए अपना चैन, सुकून और जान तक दाव पर लगा देता है लेकिन उसे यह पता नहीं होता है कि आगे चलकर उसकी पत्नी और बच्चे उसका साथ देंगे या नहीं.बापू एक पिता की भावुक कर देने वाली कहानी है. 

Salaar
Salaar

सालार

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ जो एक्शन और थ्रिल से भरी हुई है. जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है.यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर काफी धूम मचा रही है और यह फिल्म इस हफ्ते की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में छठे नंबर पर है.

Game of Thrones
Game of Thrones

गेम ऑफ़ थ्रोन्स -हिंदी 

लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला ‘गेम आफ थ्रोंस’ अब हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है और वो  भी  हिंदी में.तो अगर आपने गेम आफ थ्रोंस नहीं देखी है तो फटाफट हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं.

जरा हटके जरा बचके

आप घर बैठे बैठे शानदार फिल्म का मजा लेना चाहते हैं तो विकी कौशल की दमदार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ भी आप घर बैठे जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.इस फिल्म की रेटिंग आईएमडीबी ने 6 दी हुई है और इस हफ्ते की टॉप टेन लिस्ट में इसे आठवां स्थान मिला है.

ठुकरा के मेरा प्यार 

अगर आप रोमांच, रोमांस, प्यार और धोखेबाजी सब कुछ देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ वेब सीरीज देखनी चाहिए.यह लिस्ट में टॉप नौ पर मौजूद है.जहां इस शो में एक तरफ कहानी भी है तो दूसरी ओर आपको मजा भी आएगा .

द फैमिली स्टार 

विजय देवराकोंडा और मृणाल  ठाकुर द्वारा अभिनीत फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ साउथ की एक सुपरहिट फिल्म है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. तो अगर आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर कुछ एंजॉय करना चाहते हैं तो आपको निश्चित रूप से जिओ हॉटस्टार पर ‘द फैमिली स्टार’ फिल्म देखनी चाहिए

Leave a Comment